Hardik Pandya (Photo: @BCCI) टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत हुई है, दोनों वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब टीम इंडिया की नजर महामुकाबले पर हैं. 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होगा.
भारतीय टीम ने दूसरे वॉर्म-अप मैच भी जीत हासिल कर ली है. इंग्लैंड को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया को भी मात दे दी गई है. अब टीम इंडिया की नज़रें 24 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले पर है, जो पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, जो मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खबर है.
2⃣ in 2⃣ for #TeamIndia! 🔝👌👌
— BCCI (@BCCI) October 20, 2021
India beat Australia and register their second win in a row in the warm-up games 👏👏#INDvAUS #T20WorldCup pic.twitter.com/CKL9oK7yI6
आखिरी चार ओवरों में भारत को जीत के लिए 19 रन बनाने हैं. सूर्यकुमार यादव 31 और हार्दिक पंड्या एक रन पर हैं. रोहित शर्मा शानदार 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए.
5⃣0⃣ for @ImRo45! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) October 20, 2021
What a fine knock he is playing in the chase! 👍 👍#TeamIndia 113/1 after 14 overs. #INDvAUS #T20WorldCup pic.twitter.com/lwSzew6NUR
13 ओवरों के बाद भारत ने एक विकेट पर नुकसान के 101 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 47 और सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
68 रनों के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल (39) को एश्टन एगर ने वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया.
Strong opening partnership from India, they're 0-58 after seven overs #T20WorldCup
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 20, 2021
7 ओवरों के बाद भारत ने बिना नुकसान के 58 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 23 और केएल राहुल 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
5 ओवरों के बाद भारत ने बिना नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 19 और केएल राहुल 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
2 ओवरों के बाद भारत ने बिना नुकसान के 17 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 9 और केएल राहुल 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
.
INNINGS BREAK
— BCCI (@BCCI) October 20, 2021
Australia post 152/5 on the board.
2⃣ wickets for @ashwinravi99
1⃣ wicket each for @BhuviOfficial, @imjadeja & @rdchahar1 #TeamIndia's chase to begin shortly. #INDvAUS #T20WorldCup pic.twitter.com/oHLrdMrG8Q
टी20 वर्ल्ड कप के वार्म अप मुकाबले में भारत को जीत के लिए 153 रन चाहिए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 152 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने 57 और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं. स्मिथ 57 और स्टोइनिस 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Good signs for Steve Smith, who brings up a 50 off 41 balls #T20WorldCup pic.twitter.com/uhscWgcHp2
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 20, 2021
14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं.स्मिथ 28 और स्टोइनिस 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 57 रन बना लिए हैं. मैक्सवेल 23 और स्मिथ 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 38 रन बना लिए हैं. स्मिथ 8 और मैक्सवेल 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. विराट कोहली ने भारत के लिए पिछला ओवर डाला
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 20 रन बना लिए हैं. स्मिथ और मैक्सवेल दोनों ही चार रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Australia 3⃣ down! @imjadeja strikes in his first over to get Aaron Finch out. 👏 👏#TeamIndia #INDvAUS #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) October 20, 2021
📸: Getty Images pic.twitter.com/UYvV00xHzT
11 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है. एरॉन फिंच को जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. फिंच ने 8 रनों की पारी खेली. चार ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया - 14/3
अश्विन ने अगली बॉल पर मिशेल मार्श (0) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर -11/2
छह रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है. आउट ऑफ फॉर्म डेविड वॉर्नर (1) को रविचंद्रन अश्विन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है.
पहले ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन रन बना लिए हैं. फिंच 1 और वॉर्नर शून्य बनाकर क्रीज पर हैं
भारत के सामने दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में बल्लेबाजी क्रम को अंतिम रूप देने का लक्ष्य है. इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को अभ्यास मैच से पहले ही कोहली ने कहा था कि शीर्ष तीन स्थान तय हैं, जिसमें केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि वह (कोहली) तीसरे नंबर पर उतरेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत में 70 रनों की पारी खेलने वाले युवा ईशान किशन प्लेइंग इलेवन में चयन का दावा पुख्ता कर चुके हैं. ऋषभ पंत (नाबाद 29) को सूर्यकुमार यादव से ऊपर भेजा गया था और अब देखना है कि वह बुधवार को किस क्रम पर उतरते हैं.
3⃣7⃣4⃣ intl. matches 👌
— BCCI (@BCCI) October 20, 2021
1⃣7⃣2⃣5⃣3⃣ intl. runs 💪
Only #TeamIndia cricketer with two Test triple tons 🙌
Second batsman to score an ODI double hundred 👍
2⃣0⃣0⃣7⃣ World T20 & 2⃣0⃣1⃣1⃣ World Cup-winner 🏆 🏆
Here's wishing @virendersehwag a very happy birthday. 🎂 👏 pic.twitter.com/kBVgNvhJFf
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, विराट कोहली.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस.
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को पहले अभ्यास मैच में तीन विकेट से हराया. डेविड वॉर्नर का खराब फॉर्म हालांकि आईपीएल के बाद यहां भी जारी रहा और वह पहली गेंद पर आउट हो गए. एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज विफल रहे. एश्टन एगर और मिशेल स्टार्क ने आखिर में ताबड़तोड़ छोटी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई.
रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं की लिहाजा इस मैच में वह हाथ आजमाना चाहेंगे. चर्चा का विषय हार्दिक पंड्या बने हुए है जो इंग्लैंड के खिलाफ सहज नहीं दिखे. वह गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे हैं तो देखना यह होगा कि भारतीय टीम प्रबंधन क्या उन्हें विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में उतारता है.