scorecardresearch
 

कोरोना का कहर: इस साल नहीं खेला जाएगा विंबलडन, World War II के बाद पहली बार रद्द

कोरोना महामारी के कारण साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन रद्द कर दिया गया. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा.

Advertisement
X
Wimbledon canceled
Wimbledon canceled

  • ऑल इंग्लैंड क्लब ने इसका ऐलान किया
  • अगले साल खेला जाएगा यह ग्रैंड स्लैम

कोरोना महामारी के कारण साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन रद्द कर दिया गया. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा. ऑल इंग्लैंड क्लब ने बुधवार को आपातकालीन बैठक में विंबलडन को रद्द किए जाने की घोषणा की. इस साल 29 जून से 12 जुलाई तक यह टूर्नामेंट खेला जाना था.

इससे पहले विंबलडन के आयोजकों ने दो सप्ताह के इस टूर्नामेंट को बिना दर्शकों के कराने से इनकार कर दिया था. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए आयोजकों के पास इसे रद्द करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था.

अब विंबलडन का अगला संस्करण 2021 में 28 जून से 11 जुलाई तक खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट पहली बार 1877 में आयोजित किया गया था. तब से केवल दो मौकों को छोड़ यह टूर्नांमेंट हर साल आयोजित होता रहा. पहली बार प्रथम विश्व युद्ध के कारण 1915-18 तक और दूसरी बार द्वितीय विश्व युद्ध के कारण 1940-45 तक यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट नहीं हो पाया था. और अब तीसरी बार 2020 में यह टूर्नामेंट रद्द करना पड़ा.

Advertisement

कोरोना महामारी के कारण 2020 में पूरी तरह रद्द किए जाने वाले खेल आयोजनों में अब विंबलडन भी शामिल हो गया है. टोक्यो ओलंपिक पहले ही एक साल के लिए टाल दिया गया है. जबकि साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन स्थगित किया गया है. अब यह टूर्नामेंट मई के बजाय सितंबर में आयोजित किया जाएगा.

आठ बार के विंबलडन चैम्पियन रोजर फेडरर ने ट्वीट कर अपनी निराशा जताई और लिखा- "तहस नहस". सात बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने कहा कि वह इस अहम निर्णय से हैरान हैं.

Advertisement
Advertisement