scorecardresearch
 

संन्यास तोड़कर फिर से PAK के लिए खेलेंगे मोहम्मद आमिर... पर रखी ये शर्त

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मौजूदा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए संन्यास की घोषणा करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर फिर से पाकिस्तान के लिए खेल सकते हैं.

Advertisement
X
Mohammad Amir (File)
Mohammad Amir (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PCB की मौजूदा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए संन्यास लिया था
  • मुख्य कोच मिस्बाह के हटने के बाद ही टीम में वापसी करेंगे
  • आमिर कह चुके हैं- PAK की ड्रेसिंग रूम के माहौल में बदलाव की जरूरत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मौजूदा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए संन्यास की घोषणा करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर फिर से पाकिस्तान के लिए खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य कोच मिस्बाह उल हक के नेतृत्व वाले सपोर्ट स्टाफ के हटने के बाद वह फिर से पाकिस्तान के प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं.

टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके 28 साल के आमिर ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए नहीं चुने जाने के बाद पिछले महीने बोर्ड पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

उन्होंने इसके बाद मिस्बाह और गेंदबाजी कोच वकार युनूस पर उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाया. आमिर ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैं पाकिस्तान के प्रतिनिधित्व के लिए तभी उपलब्ध रहूंगा, जब यह प्रबंधन हट जाएगा. इसलिए कृपया अपनी कहानी बेचने के लिए फर्जी खबरें फैलाना बंद करें.’ 

आमिर ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान की ड्रेसिंग रूम के माहौल में बदलाव की काफी जरूरत है. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘खिलाड़ियों को खुद के लिए समय और स्वतंत्रता दें. ड्रेसिंग रूम में इस डरावने माहौल को खत्म करें, यही खिलाड़ी आपके लिए मैच जीतेंगे.’ 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

आमिर ने 2019 में सीमित ओवरों के प्रारूप पर ध्यान देने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. उन्होंने 36 टेस्ट में 119 विकेट लिये है. स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में वह 2010 से 2015 तक 5 साल के लिए प्रतिबंधित भी रहे थे.
 

Advertisement
Advertisement