scorecardresearch
 

उलटफेर: ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पहले ही दौर से बाहर हुईं वीनस

स्विट्जरलैंड की टेनिस खिलाड़ी बेलिंडा बेनकिक ने वीनस को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया.

Advertisement
X
बेलिंडा और वीनस
बेलिंडा और वीनस

अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. सोमवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में स्विट्जरलैंड की टेनिस खिलाड़ी बेलिंडा बेनकिक ने वीनस को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया.

एजेंसी के मुताबिक वर्ल्ड रैंकिंग में 78वें स्थान पर काबिज बेनकिक ने वीनस को एक घंटे 53 मिनट के भीतर सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से मात दी. बेनकिक का सामना अब अगले दौर में थाईलैंड की लुकसिका कुमखुम और स्वीडन की योहाना लार्सन के बीच की विजेता खिलाड़ी से होगा.

पिच पर कोहली ने दी गाली? स्टंप माइक ने पकड़ी आवाज

वीनस को पिछले साल मेलबर्न पार्क पर फाइनल में सेरेना ने हराया था. अपने कैरियर का रिकॉर्ड 23वां ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद से सेरेना पहले बच्चे के जन्म के कारण टेनिस से दूर हैं. अमेरिकी ओपन चैंपियन स्लोएने स्टीफेंस, 10वीं रैंकिंग वाली कोको वेंडेवेगे और सिसि बेलिस भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई.

Advertisement

स्टीफेंस को चीन की झांग शुआइ ने 2-6, 7-6 , 6-2 से मात दी. वहीं वेंडेवेगे को टिमिया बाबोस ने 7-6 , 6-2 से हराया. पुरूष वर्ग में दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी केविन एंडरसन पहले दौर में ब्रिटेन के काइल एडमंड से हारकर बाहर हो गए. वहीं 16वीं रैंकिंग वाले जान इसनेर को ऑस्ट्रेलिया के मैट एडबेन ने हराया.

Advertisement
Advertisement