scorecardresearch
 

इक्वाडोर को हरा कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में पहुंचा अमेरिका

अमेरिका ने शुक्रवार को इक्वाडोर को 2-1 से हराकर कोपा अमेरिका के सौवें संस्करण के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेंचुरी लिंक फील्ड स्टेडियम में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका के लिए पहला गोल क्लिंट डेम्प्से ने 22वें मिनट में किया और टीम के 1-0 से बढ़त दिलाई. हालांकि, पहले हाफ में इक्वाडोर की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया.

Advertisement
X
1995 के बाद पहली बार कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में पहुंची अमेरिकी टीम
1995 के बाद पहली बार कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में पहुंची अमेरिकी टीम

अमेरिका ने शुक्रवार को इक्वाडोर को 2-1 से हराकर कोपा अमेरिका के सौवें संस्करण के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेंचुरी लिंक फील्ड स्टेडियम में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका के लिए पहला गोल क्लिंट डेम्प्से ने 22वें मिनट में किया और टीम के 1-0 से बढ़त दिलाई. हालांकि, पहले हाफ में इक्वाडोर की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया.

मुकाबले के दूसरे हाफ में गयासी जार्देस ने 65वें मिनट में अमेरिका के लिए दूसरा गोल दागा. इसके पलटवार में 74वें मिनट में एंटोनियो मिना ने इक्वाडोर के लिए गोल किया, लेकिन इसके बावजूद भी टीम प्रतिद्वंद्वी टीम पर जीत दर्ज नहीं कर पाई.

इक्वाडोर को हराकर अमेरिका की टीम 1995 के बाद पहली बार कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में पहुंच पाई है.

टूर्नामेंट में अगले सप्ताह अमेरिका का सामना अंतिम चार में अर्जेंटीना या वेनेजुएला से होगा. अर्जेटीना और वेनेजुएला का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा.

Advertisement

कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में अमेरिकी दूसरी बार पहुंचा है. उसने 1995 में हुए नॉकआउट दौर में मेक्सिको को मात दी थी.

Advertisement
Advertisement