टीम20 लीग मुकाबले में लगातार छह मुकाबले गंवाने के बाद दिल्ली की टीम ने रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर जोरदार वापसी की और लीग के 28वें तथा अपने सातवें मुकाबले में मुंबई को नौ विकेट से हरा दिया. मुंबई की छह मैचों में यह तीसरी हार है.
वीरेंद्र सहवाग (नाबाद 95) और कप्तान माहेला जयवर्धने (59) की सलामी जोड़ी ने 151 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम के अंकों का खाता खोला. यह टी20 सीजन-6 में किसी भी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है.
इन दोनों की आतिशी बल्लेबाजी का ही कमाल है कि दिल्ली ने मुंबई द्वारा दिए गए 162 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को बेहद आसानी से 17 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. डेविड वार्नर सात रनों पर नाबाद लौटे.
बीते तीन मैचों में नाकाम रहने के बाद सहवाग ने अपनी तूफानी पारी में 57 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के लगाए. जयवर्धने ने भी दिल्ली के पूर्व कप्तान के साथ ताल में ताल मिलाते हुए 43 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया. जयवर्धने को लसिथ मलिंगा ने पगबाधा आउट किया.
इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने सचिन तेंदुलकर (54) और रोहित शर्मा (73) की शानदार पारियों की बदौलत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों की समाप्ति तक चार विकेट गंवाकर 161 रन बनाए.
मुंबई की टीम ने 22 रन के कुल योग पर ही अपने दो प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद सचिन और रोहित ने सिर्फ पारी को सम्भाला बल्कि टीम को मजबूत योग दिया.
सचिन ने अपनी 47 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि रोहित ने 43 गेदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से तेज अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की. सचिन ने टी20 सीजन-6 में पहला अर्धशतक लगाया. इससे पहले उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग 44 रन था, जो उन्होंने पुणे के खिलाफ बनाए थे.
मुंबई के लिए पारी की शुरुआत सचिन और ड्वेन स्मिथ ने की. इससे पहले के पांच मैचों में सचिन और रिकी पोंटिंग ने सलामी जोड़ीदारों की भूमिका निभाई थी. दोनों इस भूमिका में नाकाम रहे थे.
वैसे पोंटिंग का स्थान लेने आए स्मिथ भी नाकाम रहे और आठ रन के निजी योग पर रुएल्फ वान डेर मर्वे की गेंद पर आउट हुए. यह विकेट 11 रन के कुल योग पर गिरा.
इस झटके से मुंबई उबरी भी नहीं थी कि 22 रन के कुल योग पर उसके सबसे सफल बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (2) रन आउट होकर पवेलियन लौटे. कार्तिक को उमेश यादव ने रन आउट किया.
इसके बाद सचिन और रोहित ने अगले 11.1 ओवरों तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. दोनों ने 8.59 के औसत से रन बटोरे. सचिन का विकेट 118 रन के कुल योग पर गिरा. वह उमेश की गेंद पर डेविड वार्नर के हाथों कैच हुए.
रोहित, कीरन पोलार्ड (नाबाद 19) के साथ चौथे विकेट के लिए 31 रनों की तेज साझेदारी करने के बाद 149 रनों के कुल योग पर आउट हुए. 10 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाने वाले पोलार्ड के साथ अंबाती रायडू दो रनों पर नाबाद लौटे.