scorecardresearch
 

सेरेना ने मियामी में आठवां खिताब जीता

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने रविवार को स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को हराकर मियामी डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट का आठवां खिताब जीता. सेरेना ने महिला सिंगल्स के फाइनल में नवारो पर 6-2, 6-0 से एकतरफा जीत दर्ज की.

Advertisement
X
सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने रविवार को स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को हराकर मियामी डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट का आठवां खिताब जीता. सेरेना ने महिला सिंगल्स के फाइनल में नवारो पर 6-2, 6-0 से एकतरफा जीत दर्ज की.

अमेरिका की 33 वर्षीय सेरेना ने लगातार तीसरे साल मियामी टूर्नामेंट का खिताब जीता है. वह इससे पहले 2002 से 2004 तक लगातार तीन और फिर 2007 और 2008 में लगातार दो बार यह खिताब जीत चुकी हैं.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement