प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राष्ट्रमंडल खेलों की कमान संभालने के एक दिन बाद मंत्रियों के समूह ने रविवार रात बैठक की और खेलों की तैयारियों की गति पर संतोष व्यक्त किया. साथ ही उसने ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान द्वारा खेलों के लिये तैयार किये गए थीम गान को भी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी.
मंत्रिसमूह की अगुवाई कर रहे शहरी विकास मंत्री एस. जयपाल रेड्डी ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और खेलों की मेजबानी के लिये स्टेडियमों को तैयार करने के लिये तयशुदा समयसीमा पर काम पूरा होने में देरी को लेकर कोई चिंता नहीं की जानी चाहिये.
राष्ट्रमंडल खेल अपने आयोजन से महज सात हफ्ते दूर रह गए हैं और वे भ्रष्टाचार तथा वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से घिर चुके हैं. करीब तीन घंटे तक चली मंत्रिसमूह की बैठक में खेलों के सांगठनिक विवरण तथा उद्घाटन समारोह के आयोजन के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ.
रेड्डी ने कहा ‘‘हमने आपस में भी बात की और ए. आर. रहमान, फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल तथा निर्माता भरत बाला से भी थीम गान के बारे में विचार-विमर्श किया. मंत्रिसमूह ने इस गान को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.’’ उन्होंने कहा कि गान को अभी अंतिम रूप दिया जाना है.{mospagebreak}निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं होने की चिंताएं जताये जाने के बारे में पूछे जाने पर रेड्डी ने कहा ‘‘फिक्र की कोई बात नहीं है. हम खेलों की तैयारियों की स्थिति को लेकर बिल्कुल आश्वस्त हैं.’’ उन्होंने एक सवाल पर कहा कि खेलों के कार्यक्रम में बदलाव का सवाल ही नहीं उठता. रात हुई इस बैठक के महत्वपूर्ण माने जाने के बारे में पूछने पर रेड्डी ने कहा ‘‘हमने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की और हम काम की गति से संतुष्ट हैं.’’
रहमान से जब पूछा गया कि क्या उनके बनाए गए थीम गान को मंत्रिसमूह ने पसंद किया तो उन्होंने कहा ‘‘हां, सभी ने उसे पसंद किया. इस बारे में विस्तृत जानकारी कल मिलेगी.’’
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने कहा, ‘‘सबकुछ अच्छी तरह हो रहा है. मुझे थीम गान पसंद आया.’’ खेलों पर भ्रष्टाचार तथा वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों का साया पड़ने के बाद मंत्रिसमूह की यह पहली बैठक थी.
रेड्डी ने इस बैठक से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘खेलों का आयोजन कराने और उद्घाटन समारोह के लिये जरूरी तैयारी पर सबसे पहले ध्यान केन्द्रित किया जाएगा.’’ मंत्रिसमूह में शामिल खेल मंत्री एम. एस. गिल तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी बैठक में हिस्सा लिया.{mospagebreak}सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भी वैसा ही जादू भरा थीम गान बनाने का विचार था जैसा कि फुटबॉल विश्वकप टूर्नामेंट के लिये ‘वाका वाका’ बनाया गया था. मंत्रिसमूह को खेलों के सुचारु आयोजन के लिये सभी जरूरी निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंत्रिसमूह को तुरंत बैठक करने और भविष्य में भी कम अंतराल पर बैठक करने के निर्देश दिये थे. कैबिनेट सचिव के. एम. चंद्रशेखर को भी सभी सम्बन्धित अधिकारियों के बीच ‘प्रभावी तालमेल’ सुनिश्चित कराने के लिये मंत्रिसमूह के साथ करीब से काम करने के निर्देश दिये गए हैं.
मनमोहन द्वारा सोमवार को बुलाई गई एक बैठक में इस मंत्रिसमूह को राष्ट्रमंडल खेलों के सुचारू रूप से आयोजन के लिये सभी जरूरी फैसले लेने का अधिकार दिया गया था. साथ ही उससे यह भी कहा गया था कि अलग स्तर पर विचार के लिये जरूरत पड़ने पर उस मामले को अंतिम निर्णय के लिये वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के पास भेजा जाए.