scorecardresearch
 

इंडोनेशिया ओपनः खिताबी जीत के साथ ट्रैक पर लौटना चाहेंगी साइना

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ऑस्ट्रेलिया ओपन की निराशा को पीछे छोड़ते हुए मंगलवार से शुरू हो रहे 8 लाख डॉलर इनामी इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे.

Advertisement
X
साइना नेहवाल
साइना नेहवाल

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ऑस्ट्रेलिया ओपन की निराशा को पीछे छोड़ते हुए मंगलवार से शुरू हो रहे 8 लाख डॉलर इनामी इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे.

यहां 2009, 2010 और 2012 में खिताब जीत चुकी दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी साइना ऑस्ट्रेलिया ओपन के महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में चीन की शिजियान वैंग के हाथों सीधे सेटों में हार के बाद बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी. साइना को महिला एकल में दूसरी वरीयता दी गई है जबकि दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत मेंस सिंगल्स में चौथे वरीय के रूप में उतरेंगे.

साइना और श्रीकांत के अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप की दो बार की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पीवी सिंधू, कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन पारूपल्ली कश्यप, ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की 2011 वर्ल्ड चैंपियनशिप की महिला डबल्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट जोड़ी भी टूर्नामेंट में भारत प्रतिनिधित्व करेगी.

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय मनु अत्री, बी सुमित रेड्डी, प्रणव जैरी चोपड़ा, अक्षय दिवालकर, एचएस प्रणय और अजय जयराम हैं. विमेंस सिंगल्स के पहले दौर में साइना को थाईलैंड की निचाओन जिंदापोन जबकि सिंधू को सु या चिंग का सामना करना है.

Advertisement

ये दोनों अगर पहले दौर के मुकाबले जीत जाती हैं तो दूसरे दौर में आमने सामने होंगी. दूसरी तरफ मेंस सिंगल्स में श्रीकांत को पहले दौर में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिंगस से भिड़ना है जबकि कश्यप का सामना थाईलैंड के तेनोंगसाक सेनसोमबूनसक से होगा. ज्वाला और अश्विनी पहले दौर में नाआको फुकुमान और कुरूमी यानाओ की जापान की जोड़ी से भिड़ेगी.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement