scorecardresearch
 

विश्व सुपर सीरीज बैडमिंटन फाइनल्सः सायना और श्रीकांत सेमीफाइनल में

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि किदांबी श्रीकांत पुरुष एकल में अपने अंतिम मुकाबले में शिकस्त के बावजूद बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर सीरीज बैडमिंटन फाइनल्स के अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे.

Advertisement
X
सायना नेहवाल (फाइल फोटो)
सायना नेहवाल (फाइल फोटो)

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि किदांबी श्रीकांत पुरुष एकल में अपने अंतिम मुकाबले में शिकस्त के बावजूद बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर सीरीज बैडमिंटन फाइनल्स के अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे.

वर्ष 2011 में फाइनल्स में जगह बनाने वाली दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी भारत की सायना ने दुनिया की आठवें नंबर की कोरियाई खिलाड़ी बेई युन जू को ग्रुप ए के अपने अंतिम राउंड रोबिन मुकाबले में तीन गेम में 15-21, 21-7, 21-17 से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया.

दुनिया के छठे नंबर के भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत ने तीसरे नंबर के यान ओ योर्गेनसन को कड़ी टक्कर दी लेकिन इसके बावजूद उन्हें 21-17, 12-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी. योर्गेनसन और श्रीकांत दोनों ग्रुप बी से अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहे. योर्गेनसन, श्रीकांत और जापान के केंटो मोमोटा के बीच शीर्ष दो स्थानों की जंग थी क्योंकि तीनों ने तीन में से दो-दो मैच जीते. अंतत: योर्गेनसन शीर्ष पर रहे जबकि श्रीकांत ने दूसरा स्थान हासिल किया.

Advertisement

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement