भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने इतिहास रचते हुए पहली बार ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के महिला एकल के फाइनल में जगह बना ली. सायना ने चीन की सून यू को सीधे सेटों में 21-13, 21-13 से हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई.
इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भी सायना ने सीधे सेटों में चीन की यिहान वैंग को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली वे पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. इससे पहले 2010 में वे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची थी.
ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप को अभी तक सिर्फ दो ही भारतीय प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद ने ही जीता है. अगर सायना फाइनल में जीतती हैं तो वे यह चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी.