मध्यक्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने 87वें मैच की 82वीं पारी में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे किये.
वह सबसे अधिक पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बन गये हैं. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में 22वां रन पूरा करते ही वनडे में 2000 रन का आंकड़ा छुआ.
संयोग से उनके साथ तब दूसरे छोर पर विराट कोहली खेल रहे थे जिन्होंने रांची में खेले गये पिछले मैच में केवल 96वें मैच की 93वीं पारी में 4000 रन का आंकड़ा पार किया था.
भारत की तरफ से अब तक 22 बल्लेबाज वनडे में 2000 रन बना चुके हैं. ऑलराउंडर रोबिन सिंह ने सर्वाधिक 94 पारियों में यह मुकाम हासिल किया जबकि महान ऑलराउंडर कपिल देव ने इसके लिये 92 पारियां खेली थी.
इन दोनों के बाद रोहित (82 पारियां), रवि शास्त्री (81 पारियां) और मोहम्मद कैफ (79 पारियां) का नंबर आता है. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम पर है. उन्होंने केवल 40 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
भारतीय रिकॉर्ड नवजोत सिंह सिद्धू और सौरव गांगुली (दोनों 52वां पारियां) के नाम पर है.