scorecardresearch
 

अमेरिकी ओपन तक फिट होना चाहते हैं राफेल नडाल

पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिकी ओपन में हिस्सा लेने के लिए खुद को पूरी तरह फिट करने के लिए कठिन मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement
X
राफेल नडाल
राफेल नडाल

पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिकी ओपन में हिस्सा लेने के लिए खुद को पूरी तरह फिट करने के लिए कठिन मेहनत कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मौजूदा दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त नडाल कलाई में चोट के कारण टोरंटो और सिनसिनाटी में मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके. अब उनका पूरा ध्यान वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में कोर्ट पर वापसी करने पर है.

मौजूदा अमेरिकी ओपन विजेता नडाल जुलाई के आखिर में अभ्यास सत्र के दौरान कलाई चोटिल कर बैठे.

नडाल ने हाल ही में एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘आपके अंग का कोई हिस्सा जब मूवमेंट नहीं कर पाता तो आपकी मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं. उसके बाद आपको अपनी पुरानी ताकत पाने में समय लगता है.’

नडाल ने कहा, ‘फिट होने के लिए मैं हरसंभव कोशिश करूंगा. लेकिन सबसे पहले मुझे अभ्यास पर लौटने की इजाजत मिलने का इंतजार है.’

Advertisement
Advertisement