scorecardresearch
 

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: ओकुहारा को मात देकर सेमीफाइनल में सिंधु

पी.वी. सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को शिकस्त देकर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल का टिकट कटवा लिया.

Advertisement
X
पी.वी. सिंधु
पी.वी. सिंधु

भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने शुक्रवार को एक रोमांचक मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-17, 21-19 से हराकर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर मौजूद सिंधु और ओकुहारा के बीच यह मुकाबला 58 मिनट तक चला.

पिछले साल वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधु को ओकुहारा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार वह जीत हासिल करने में कामयाब रहीं. सिंधु ने साल 2013 और 2014 में इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक भी अपने नाम किया था.

वर्ल्ड नम्बर-7 ओकुहारा ने सिंधु को पहले गेम में कड़ी टक्कर दी, एक समय स्कोर 8-8 से बराबर था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने आक्रामकता दिखाई और गेम को 21-17 से अपने नाम किया.

दूसरे गेम में ओकुहारा ने दमदार शुरुआत की और 4-0 की बढ़त बना ली. इस बार भी सिंधु ने शानदार वापसी की और स्कोर को 12-12 से बराबर कर दिया.

Advertisement

इसके बाद, दोनों खिलाड़ियों ने गेम में कई बार बढ़त बनाई, लेकिन अंतिम क्षणों में सिंधु ने संयम से काम लिया और 21-19 से जीत दर्ज की. सेमीफाइनल में सिंधु का मुकाबला शनिवार को जापान की अकाने यामागुची से होगा.

Advertisement
Advertisement