दक्षिण अफ्रीका पुलिस ने राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सेंजो मेइवा की हत्या के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई. मेइवा की उनकी पाप स्टार प्रेमिका केली खुमालो के घर लूटपाट के दौरान रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
सार्वजनिक प्रसारणकर्ता एसएबीसी के अनुसार पूर्वी क्वाजुलू नटाल प्रांत के नोनगोमा से दो लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है. जोहानिसबर्ग की पुलिस ने हालांकि अभी गिरफ्तारियों की पुष्टि नहीं की है.
एसएबीसी ने कहा कि आम जनता से मिली सूचना के आधार पर संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मेइवा के हत्यारों का सुराग देने वालों को 23,000 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है.
मेईवा का अंतिम संस्कार शनिवार को डरबन में उनके गृहनगर में किया जाएगा.