scorecardresearch
 

पेस ने आठवीं बार जीता युगल ग्रैंड स्लैम

भारत के लिएंडर पेस ने रविवार को चेक गणराज्य के राडेक स्टेपनेक के साथ अमेरिकी ओपन का पुरुष खिताब जीतकर अपने ग्रैंड स्लैम युगल खिताबों की संख्या आठ कर ली है. पेस और स्टेपनेक ने आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया और ब्राजील के ब्रुनो सोएरेज की जोड़ी को रविवार की रात 6-1, 6-3 से हराया.

Advertisement
X
पेस ने तीसरी बार जीता यूएस ओपन डबल्स का खिताब
पेस ने तीसरी बार जीता यूएस ओपन डबल्स का खिताब

भारत के लिएंडर पेस ने रविवार को चेक गणराज्य के राडेक स्टेपनेक के साथ अमेरिकी ओपन का पुरुष खिताब जीतकर अपने ग्रैंड स्लैम युगल खिताबों की संख्या आठ कर ली है. पेस और स्टेपनेक ने आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया और ब्राजील के ब्रुनो सोएरेज की जोड़ी को रविवार की रात 6-1, 6-3 से हराया.

अपना 30वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले पेस इससे पहले भी दो बार अमेरिकी ओपन का युगल खिताब जीत चुके हैं. उन्होंने मार्टिन डाम के साथ 2006 में और लुकास डुल्ही के साथ 2009 में पुरुष युगल खिताब जीता था.

पेस आठ और युगल मुकाबलों में उपविजेता रहे हैं और छह बार मिश्रित युगल का खिताब जीत चुके हैं. वह मार्टिना नवरातिलोवा जैसे कुछ महान खिलाड़ियों के समूह में शामिल हो चुके हैं. नवरातिलोवा ने 40 गैंड स्लैम खिताब जीते जिनमें दो मिश्रित युगल खिताब थे.

पेस के आठ ग्रैंड स्लैम खिताबों की सूची इस प्रकार है:
1. 1999 में फ्रेंच ओपन महेश भूपति के साथ
2. 1999 में विंबलडन महेश भूपति के साथ
3. 2001 में फ्रेंच ओपन महेश भूपति के साथ
4. 2006 अमेरिकी ओपन मार्टिन डाम के साथ
5. 2009 फ्रेंच ओपन लुकास डलुही के साथ
6. 2009 अमेरिकी ओपन लुकास डलुही के साथ
7. 2012 आस्ट्रेलियाई ओपन राडेक स्टेपनेक के साथ
8. 2013 अमेरिकी ओपन राडेक स्टेपनेक के साथ

Advertisement
Advertisement