scorecardresearch
 

ओलंपिक ध्वज 2020 खेलों के लिए टोक्यो पहुंचा

ओलंपिक ध्वज बुधवार को टोक्यो पहुंच गया जिसके साथ जापान की राजधानी ने 2020 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए कमर कस ली है और रियो 2016 खेलों में उतार चढ़ाव के बाद अधिकारियों ने वादा किया कि अगले खेल बिना किसी समस्या के होंगे.

Advertisement
X
2020 में टोक्यो में आयोजित होगा ओलंपिक गेम्स
2020 में टोक्यो में आयोजित होगा ओलंपिक गेम्स

ओलंपिक ध्वज बुधवार को टोक्यो पहुंच गया जिसके साथ जापान की राजधानी ने 2020 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए कमर कस ली है और रियो 2016 खेलों में उतार चढ़ाव के बाद अधिकारियों ने वादा किया कि अगले खेल बिना किसी समस्या के होंगे.

टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके ब्राजील के मेजबान शहर रियो से ओलंपिक ध्वज लेकर शहर के हांदेका हवाई अड्डे में समारोह में पहुंची.

युरिको ने लोगों से कहा, ‘मैं अगले ओलंपिक खेलों के लिए बड़ी जिम्मेदारी महसूस कर रही हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हम 50 साल से भी अधिक समय बाद ध्वज को वापस ला पाए.’ टोक्यो ने ओलंपिक की मेजबानी पिछली बार 1964 में की थी.

Advertisement
Advertisement