scorecardresearch
 

पोलार्ड का कमाल, T20 लीग के शिखर पर मुंबई

कीरोन पोलार्ड (नाबाद 66) के तूफानी अर्धशतक की बदौलत मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत ने मुंबई को 20 अंकों के साथ नौ टीमों की तालिका में पहले स्‍थान पर पहुंचा दिया है.

Advertisement
X
कीरोन पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड (नाबाद 66) के तूफानी अर्धशतक की बदौलत मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत ने मुंबई को 20 अंकों के साथ नौ टीमों की तालिका में पहले स्‍थान पर पहुंचा दिया है.

हैदराबाद ने शिखर धवन (59) के नेतृत्व में अपने बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत मुंबई के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा था, जो मुंबई के लिए मुश्किल पैदा नहीं कर सका और मेजबान टीम ने तीन विकेट खोकर 19.3 ओवरों में जीत हासिल कर ली.

यह जीत पोलार्ड की तूफानी पारी की बदौलत मुश्किल से आसान बन गई. एक समय उसे 24 गेंदों पर जीत के लिए 62 रनों की जरूरत थी. पोलार्ड ने डेल स्टेन द्वारा फेंके गए 16वें ओवर में संघर्ष करने के बाद अगले दो ओवरों में कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 20) के साथ मिलकर 50 रन जुटाए.

इसमें थिसिरा परेरा द्वारा फेंके गए 17वें ओवर में 29 रन लिए गए और फिर अमित मिश्रा द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में 21 रन बने. इसी ओवर में पोलार्ड ने 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया.

Advertisement

पोलार्ड ने अपनी 27 गेंदों की धुआंधार पारी में दो चौके और आठ छक्के लगाए जबकि रोहित ने 15 गेंदों पर 2 छक्के लगाए. इन दोनों के बीच 37 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी हुई.

मुम्बई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ड्वेन स्मिथ (21) ने तेज पारी खेली लेकिन 26 रन के कुल योग पर ही वह इशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए. स्मिथ ने अपनी 17 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए.

इसके बाद हालांकि सचिन तेंदुलकर (38) और दिनेश कार्तिक (30) ने दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 68 रन जोड़कर स्थिति को सम्भालने का काम किया. सचिन 94 के कुल योग पर रिटायर्ड हर्ट हुए. सचिन ने अपनी 31 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया.

सचिन के पवेलियन लौटने के एक मिनट बाद ही कार्तिक को करण शर्मा ने कैमरन व्हाइट के हाथों कैच करा दिया. कार्तिक ने 23 गेंदों पर चार चौके लगाए.

सचिन की जगह कप्तान रोहित शर्मा आए जबकि कार्तिक का स्थान भरने अंबाती रायडू (2) विकेट पर पहुंचे लेकिन करण ने उन्हें भी 99 रनों के कुल योग पर चलता कर मुम्बई को तीसरा झटका दिया.

इससे पहले, हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उम्दा शुरुआत की और निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया.

Advertisement

वानखेड़े की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच का भरपूर लाभ उठाते हुए हैदराबाद ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले ही ओवर में पार्थिव पटेल (26) द्वारा लगाए गए चार चौकों की बदौलत 19 रन बना दिए. हालांकि पटेल ज्यादा देर टिक नहीं सके और चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर 38 को कुल योग पर अम्बाती रायडू के हाथों लपक लिए गए.

पटेल के जाने के बाद रन गति बरकरार रखने की कमान संभाली सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (59) ने, और धवन ने दूसरे विकेट के लिए हनुमा विहारी के साथ 54 गेंदों में 73 जोड़ डाले. धवन ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. धवन ने 41 गेंदों का सामना कर छह चौके और दो छक्के जड़े.

धवन को मिशेल जॉनसन ने विकेट के पीछे कैच आउट करवाया. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए विहारी (41) ने कप्तान कैमरन व्हाइट के साथ 34 गेंदों में तेज 55 रन जोड़े. विहारी ने 37 गेंदों में चार चौके लगाए. लसिथ मलिंगा ने विहारी को जॉनसन के हाथों कैच आउट करवाया.

इस बीच व्हाइट भी लय में आ चुके थे और उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और वह 43 रनों पर नाबाद रहे. व्हाइट ने 23 गेंदों में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए. मुम्बई के लिए मलिंगा को दो विकेट तथा जॉनसन को एक विकेट मिला.

Advertisement
Advertisement