scorecardresearch
 
Advertisement

सिडनी: दूसरे दिन भारत ने बनाए 622/7, AUS पर कसा शिकंजा

aajtak.in | 04 जनवरी 2019, 1:09 PM IST

India vs Australia Day 2 Live Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रनों पर घोषित कर दी. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (159) नाबाद रहे. इस पारी में भारत के लिए पंत के अलावा, चेतेश्वर पुजारा (193) ने भी शतकीय पारी खेली.

 

 

 

12:24 PM (7 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 24/0

Posted by :- Tarun Verma
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सात विकेट पर 622 रन पारी समाप्त घोषित के विशाल स्कोर के जवाब में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया अब भी भारत से 598 रन पीछे है. स्टंप उखड़ने के समय मार्कस हैरिस 19 और उस्मान ख्वाजा पांच रन पर खेल रहे थे.
12:11 PM (7 वर्ष पहले)

7 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21/0

Posted by :- Tarun Verma
7 ओवर के बाद: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 रन पर 0 विकेट है. मार्कस हैरिस (18 रन) और उस्मान ख्वाजा (3 रन) क्रीज पर हैं.
11:35 AM (7 वर्ष पहले)

भारत ने 622/7 पर घोषित की पहली पारी

Posted by :- Tarun Verma
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रनों पर घोषित कर दी. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (159) नाबाद रहे. इस पारी में भारत के लिए पंत के अलावा, चेतेश्वर पुजारा (193) ने भी शतकीय पारी खेली. हालांकि, वह इसे दोहरे शतक में तब्दील नहीं कर पाए. इसके अलावा, मयंक अग्रवाल ने 77 और रवींद्र जडेजा ने 81 रनों का अहम योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में नाथन लियोन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जोश हेजलवुड को दो सफलता हासिल हुईं. मिशेल स्टार्क ने एक विकेट लिया.
11:27 AM (7 वर्ष पहले)

167 ओवर में भारत का स्कोर 621/6

Posted by :- Tarun Verma
167 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 621 रन पर 6 विकेट है. ऋषभ पंत (158 रन) और रवींद्र जडेजा   (81 रन) क्रीज पर हैं. (नाथन लियोन 3 विकेट, जोश हेजलवुड 2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)
Advertisement
11:14 AM (7 वर्ष पहले)

164 ओवर में भारत का स्कोर 602/6

Posted by :- Tarun Verma
164 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 602 रन पर 6 विकेट है. ऋषभ पंत (140 रन) और रवींद्र जडेजा   (80 रन) क्रीज पर हैं. (नाथन लियोन 3 विकेट, जोश हेजलवुड 2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)
10:59 AM (7 वर्ष पहले)

161 ओवर में भारत का स्कोर 568/6

Posted by :- Tarun Verma
10:58 AM (7 वर्ष पहले)

161 ओवर में भारत का स्कोर 568/6

Posted by :- Tarun Verma
161 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 568 रन पर 6 विकेट है. ऋषभ पंत (139 रन) और रवींद्र जडेजा   (50 रन) क्रीज पर हैं. (नाथन लियोन 3 विकेट, जोश हेजलवुड 2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)

10:42 AM (7 वर्ष पहले)

157 ओवर में भारत का स्कोर 546/6

Posted by :- Tarun Verma
157 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 546 रन पर 6 विकेट है. ऋषभ पंत (122 रन) और रवींद्र जडेजा   (46 रन) क्रीज पर हैं. (नाथन लियोन 3 विकेट, जोश हेजलवुड 2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)
10:19 AM (7 वर्ष पहले)

ऋषभ पंत का दूसरा टेस्ट शतक

Posted by :- Tarun Verma
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने धमाकेदार अंदाज में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया. पंत ने 137 गेंदों में अपने करियर का न सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक जमाया, बल्कि विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर इतिहास रच दिया. भारत 1947 से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है. इन 72 साल में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक जमाने वाले वह पहले विकेटकीपर बन गए हैं. यह कारनामा धोनी भी नहीं कर पाए हैं. ऋषभ पंत ने मार्नस लाबुशेन की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.
Advertisement
9:44 AM (7 वर्ष पहले)

टी-ब्रेक तक भारत 491/6

Posted by :- Tarun Verma
टी-ब्रेक तक भारत 491/6. ऋषभ पंत (88 रन) और रवींद्र जडेजा   (25 रन) क्रीज पर हैं. (नाथन लियोन 3 विकेट, जोश हेजलवुड 2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)
9:40 AM (7 वर्ष पहले)

145 ओवर में भारत का स्कोर 487/6

Posted by :- Tarun Verma
145 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 487 रन पर 6 विकेट है. ऋषभ पंत (86 रन) और रवींद्र जडेजा   (23 रन) क्रीज पर हैं. (नाथन लियोन 3 विकेट, जोश हेजलवुड 2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)
9:24 AM (7 वर्ष पहले)

141 ओवर में भारत का स्कोर 469/6

Posted by :- Tarun Verma
141 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 469 रन पर 6 विकेट है. ऋषभ पंत (76 रन) और रवींद्र जडेजा   (19 रन) क्रीज पर हैं. (नाथन लियोन 3 विकेट, जोश हेजलवुड 2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)
8:58 AM (7 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले भारतीय

Posted by :- Tarun Verma


सचिन तेंदुलकर 241*रन, सिडनी, 2004    

राहुल द्रविड़ 233 रन, एडिलेड, 2003

रवि शास्त्री 206 रन, सिडनी, 1992

वीरेंद्र सहवाग 195 रन, मेलबर्न, 2003

चेतेश्वर पुजारा 193, रन सिडनी, 2019
8:43 AM (7 वर्ष पहले)

133 ओवर में भारत का स्कोर 429/6

Posted by :- Tarun Verma
133 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 429 रन पर 6 विकेट है. ऋषभ पंत (51 रन) और रवींद्र जडेजा   (4 रन) क्रीज पर हैं. (नाथन लियोन 3 विकेट, जोश हेजलवुड 2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)
Advertisement
8:34 AM (7 वर्ष पहले)

दोहरे शतक से चूके पुजारा

Posted by :- Tarun Verma
चेतेश्वर पुजारा सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर के चौथे दोहरे शतक बनाने से सिर्फ 7 रन से चूक गए. नाथन लियोन ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपक कर पवेलियन लौटा दिया. पुजारा 193 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में खेले गए हैदराबाद टेस्ट में 204 रन बनाए थे. उसके बाद साल 2017 में खेले गए रांची टेस्ट में 202 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह पुजारा का पहला दोहरा होता, जो पूरा नहीं हो पाया. अपने करियर के तीन दोहरे शतक में से एक पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था, जब पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 में खेले गए अहमदाबाद टेस्ट में नाबाद 206 रन ठोक दिए. चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दोहरा शतक बना लेते तो रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाते.
8:03 AM (7 वर्ष पहले)

124 ओवर में भारत का स्कोर 405/5

Posted by :- Tarun Verma
124 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 405 रन पर 5 विकेट है. ऋषभ पंत (37 रन) और चेतेश्वर पुजारा  (187 रन) क्रीज पर हैं. (जोश हेजलवुड, नाथन लियोन 2-2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)
7:57 AM (7 वर्ष पहले)

122 ओवर में भारत का स्कोर 398/5

Posted by :- Tarun Verma
122 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 398 रन पर 5 विकेट है. ऋषभ पंत (34 रन) और चेतेश्वर पुजारा  (183 रन) क्रीज पर हैं. (जोश हेजलवुड, नाथन लियोन 2-2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)
7:46 AM (7 वर्ष पहले)

118 ओवर में भारत का स्कोर 391/5

Posted by :- Tarun Verma
118 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 391 रन पर 5 विकेट है. ऋषभ पंत (29 रन) और चेतेश्वर पुजारा  (181 रन) क्रीज पर हैं. (जोश हेजलवुड, नाथन लियोन 2-2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)
7:13 AM (7 वर्ष पहले)

लंच तक भारत का स्कोर 389/5, पुजारा-पंत क्रीज पर

Posted by :- Devang Gautam
चेतेश्वर पुजारा की 181 रनों की पारी की मदद से भारतीय टीम दूसरे दिन लंच तक पांच विकेट खोकर 389 रन बना ली है. दिन के पहले सेशन की एकमात्र सफलता हनुमा विहारी के विकेट के रूप में नाथन लॉयन को मिली.
Advertisement
7:04 AM (7 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने खोया एक और रिव्यू

Posted by :- Devang Gautam
नाथन लॉयन की गेंद पंत के बल्ले के बेहद करीब से निकलकर पेन के ग्लव्स में गई. ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को लगा गेंद पंत के बल्ले से लगी है और अपील किए. अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अंपयार के फैसले से असंतुष्ट दिखे और DRS लेने के निर्णय लिया. हालांकि SNICKO में साफ दिख रहा था गेंद बल्ले को टच नहीं की. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने DRS खो दिया.
6:50 AM (7 वर्ष पहले)

110 ओवर के बाद भारत का स्कोर 367/5

Posted by :- Devang Gautam
भारत 400 रन की ओर बढ़ता दिख रहा है. पुजारा और पंत बढ़ियां बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंत अपना स्वाभाविक खेल खेल रहे हैं और 23 गेंदों में 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 2 चौके भी जड़े. वहीं पुजारा 168 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.



5:59 AM (7 वर्ष पहले)

भारत को पांचवां झटका, विहारी लौटे पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam
भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा है. अच्छे लय में दिख रहे हनुमा विहारी 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह स्पिनर नाथन लॉयन का शिकार बने.
5:55 AM (7 वर्ष पहले)

पुजारा के 150 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam
पुजारा की शानदार बल्लेबाजी जारी है. उन्होंने जहां पहले दिन को खत्म किया था उसी को जारी रखते हुए अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. फिलहाल भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 329 रन है.
5:41 AM (7 वर्ष पहले)

दिन का पहला घंटा सबसे अहम

Posted by :- Devang Gautam
दिन के खेल का पहला सेशन सबसे महत्वपूर्ण होता है. भारत के बल्लेबाज इसी ओर ध्यान देते हुए बेहद सावधानी से खेल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी की कोशिश है कि आसानी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट न दी जाए. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में विहारी ने भले ही कम रन बनाए थे लेकिन उन्होंने विकेट पर टिकने का जज्बा दिखाया था और इस बार वह अच्छे लय में भी दिख रहे हैं और 41 के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं. पुजारा फिलहाल 142 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 99 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 318 रन है.
Advertisement
5:23 AM (7 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam
चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. पुजारा ने दिन की अच्छी शुरुआत करते हुए शानदार शॉट लगाया और अपने खाते में 3 रन और जोड़े. पुजारा के साथ हनुमा विहारी क्रीज पर डटे हुए हैं.
4:23 AM (7 वर्ष पहले)

पुजारा के करियर का 18वां शतक

Posted by :- Devang Gautam
चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को धूल चटाते हुए टेस्ट में 18वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में तीसरा शतक जड़ दिया. पुजारा ने इससे पहले एडिलेड और मेलबर्न में भी शतक लगाया था. यह पहला मौका है जब पुजारा ने किसी सीरीज में तीन शतक जड़े हैं.
4:21 AM (7 वर्ष पहले)

पहला दिन पुजारा के नाम रहा

Posted by :- Devang Gautam
सिडनी में पहले दिन का खेल पूरी तरह से भारत और चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा. पहले दिन के खेल में भारत ने 4 विकेट गंवा कर 303 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा 130 जबकि हनुमा विहारी 39 रन बनाकर नाबाद हैं. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भी 77 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने दो जबकि मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट चटकाया.
Advertisement
Advertisement