भारतीय पुरुष टीम ने गुरुवार को उज्बेकिस्तान को 3.5-0.5 से हराकर 41वें शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक हासिल किया जो टूर्नामेंट में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. परिमार्जन नेगी ने पूर्व फिडे विश्व चैम्पियन रुस्तम कासिमझानोव को हराया, जबकि एसपी सेतुरमन ने एंटन फ्लिपोव को मात दी.
कृष्णन शशिकिरण को मरात झुमाएव को हराने में कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन बी अधिबाने मुश्किल हालात में होने के बावजूद जाहोंगीर वाखिदोव के खिलाफ ड्रा खेला. चीन शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला एशियाई देश बना और उसने उस समय स्वर्ण पदक जीता जब टूर्नामेंट में सर्वाधिक 171 देश हिस्सा ले रहे थे.
चीन ने अंतिम दौर में पोलैंड को हराकर संभावित 22 में से 19 अंक हासिल किए. हंगरी, रूस, अजरबेजान और भारत के समान 17 अंक रहे. रूस ने फ्रांस को 2.5-1.5 से हराया, जबकि अजरबेजान ने अमेरिका को इसी अंतर से मात दी. हंगरी ने उक्रेन से ड्रा खेला. यह शतरंज ओलंपियाड में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.