scorecardresearch
 

महिला रेफरी को 14 साल के खिलाड़ी ने किए गंदे इशारे, इटली में मचा बवाल

इटली में फुटबॉल मैच के दौरान एक किशोर खिलाड़ी ने महिला रेफरी को भद्दे इशारे कर एक बड़े बवाल को जन्म दे दिया. 20 साल की गियुलिया निशात्रो इटली के शहर मेस्त्री में लड़कों के मैच में रेफरी की भूमिका निभा रही थीं. 

Advertisement
X
Giulia Nicastro Official
Giulia Nicastro Official

इटली में फुटबॉल मैच के दौरान एक किशोर खिलाड़ी ने महिला रेफरी को भद्दे इशारे कर एक बड़े बवाल को जन्म दे दिया. 20 साल की गियुलिया निशात्रो इटली के शहर मेस्त्री में लड़कों के मैच में रेफरी की भूमिका निभा रही थी. यह मैच ट्रिपोरटी और मिरानीस फुटबॉल क्लब के बीच खेला जा रहा था. गियुलिया ने ट्रिपोरटी क्लब के खिलाफ विपक्षी टीम को कॉर्नर किक दे दी. इससे ट्रिपोरटी के 14 साल के खिलाड़ी का गुस्सा चरम पर पहुंच गया. उसके बाद वो हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी.

खिलाड़ी मैच रेफरी  गियुलिया निशात्रो के पास पहुंचा और आपत्तिजनक हरकत कर डाली. इतना नहीं, उसने कहा कि दम है तो मैदान से बाहर भेजकर दिखाए या फिर उसके साथ यौन संबंध बनाए. इसके तुरंत बाद गियुलिया ने उसे रेड कार्ड दिखाया और मैदान से बाहर जाने को कहा दिया. इस दौरान दोनों के बीच तनाव बढ़ता चला गया.

Advertisement

mos_s_v_053019062033.jpg

गियुलिया की मुश्किलें भी बढ़ती चली गईं, क्योंकि ट्रिपोरटी टीम के फैंस मैच रेफरी गियुलिया से खफा हो गए.  20 से 25 दर्शकों के एक ग्रुप ने महिला रेफरी को जमकर गालियां दीं.

लेकिन गियुलिया ने इस दौरान हिम्मत नहीं हारी और मैच को पूरा किया. हालांकि मैच खत्म होने के बाद ट्रिपोरटी टीम के मैनेजर मार्को डेला ने पत्र जारी कर गियुलिया और आयोजकों से भी माफी मांगी. गियुलिया का इटली के खिलाड़ी स्टीफानो मोरियो के साथ अफेयर चल रहा है. वह सबसे खूबसूरत महिला रेफरी में हैं. इस पूरी घटना की जानकारी रोम फुटबॉल फेडरेशन को भेज दी गई है.

Advertisement
Advertisement