इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक तरीके से सीरीज गंवाने के बाद चारों तरफ से आलोचना झेल रहे भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों सुनील गावस्कर और वी.वी.एस. लक्ष्मण ने बचाव किया है. गावस्कर और लक्ष्मण ने कहा कि अगर धोनी ने बल्लेबाजी न की होती तो भारत को और भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ता. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में धोनी ने चार अर्धशतक लगाए.
एक समाचार चैनल ने गावस्कर के हवाले से कहा, 'धोनी ने ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल दोनों मैचों में संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की. उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेला और बेहद जरूरत के वक्त रन बनाए. अगर वह रन नहीं बनाते तो भारतीय टीम कई पारियों में 100 से अधिक स्कोर नहीं कर पाती.' गावस्कर ने कहा कि धोनी भारत की तरफ से संघर्ष करने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे. वहीं लक्ष्मण ने कहा, 'धोनी टेस्ट क्रिकेट को तवज्जो देते हैं. वह ऐसे कप्तान हैं जो हमेशा प्रदर्शन में सुधार पर ध्यान देते हैं. जब कप्तान सुधार करना चाहता है और शेष टीम इसका बिल्कुल भी प्रयास नहीं करती तो काफी मुश्किल हालात पैदा हो जाते हैं.'
लक्ष्मण ने कहा, 'कोई कप्तान कर भी क्या सकता है जब टीम शुरुआती 10 ओवरों में ही विकेट गंवाने लगे? धोनी ने कप्तान रहते हुए भारत को कई गौरवपूर्ण सफलताएं दिलाई हैं. वह भारत को सर्वोच्च वरीय टेस्ट टीम बनाने वाले कप्तान हैं.'