scorecardresearch
 

FIFA U-17 वर्ल्ड कप: स्पेन-इंग्लैंड में होगी जोरदार खिताबी टक्कर

इस वर्ल्ड कप में यह पहला 'ऑल यूरोपियन' फाइनल है. भारत की मेजबानी में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप का फाइनल 28 अक्टूबर को खेला जाएगा.

Advertisement
X
रोशनी में नहाया कोलकाता का सॉल्ट लेक स्टेडियम
रोशनी में नहाया कोलकाता का सॉल्ट लेक स्टेडियम

इंग्लैंड और स्पेन की टीमें शनिवार को फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी. शनिवार को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में विश्व फुटबॉल के दो दिग्गज अपने पहले खिताब की लिए जद्दोजहद करेंगे. इस वर्ल्ड कप में यह पहला 'ऑल यूरोपियन' फाइनल है. इंग्लैंड इससे पहले कभी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं गया. उसके सामने अपनी अंडर-20 टीम की सफलता को दोहराने का बेहतरीन मौका है, जो वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है.

वर्ल्ड कप आयोजन से खुश FIFA चीफ बोले- भारत अब फुटबॉल का देश

वहीं, स्पेन तीन बार फाइनल में जगह बनाने में तो सफल रहा है, लेकिन जीत तीनों बार उससे दूर ही रही. चौथी बार फाइनल में पहुंचने पर स्पेन पहले खिताब के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा. इसी साल मई में स्पेन ने यूईएफए अंडर-17 यूरोपियन चैंपियनशिप में इंग्लैंड को 4-1 से मात दी थी. इंग्लैंड उस हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगा. दोनों टीमों के बीच वह तीसरा यूरोपियन चैंपियनशिप फाइनल था. भारत की मेजबानी में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने शुरू से ही शानदार खेल दिखाया है. जबकि स्पेन ने सही मौकों पर अपने आप को संभालते हुए फाइनल का सफर तय किया है. दोनों टीमों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह खिताबी मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.

Advertisement

इंग्लैंड के लिए यह साल यादगार रहा है. 1966 में बॉबी मूरे की कप्तानी वाली इंग्लैंड की सीनियर टीम ने पहला वर्ल्ड कप जीता. इस जीत के बाद इंग्लैंड की अंडर-20 टीम ने वेनेजुएला को फाइनल में मात देते हुए वर्ल्ड कप के सूखे को तोड़ा. यहां से अंडर-19 टीम ने राह पकड़ी और यूईएफए यूरोपियन चैंपियनशिप अपने नाम की.कोच स्टीव कूपर के मार्गदर्शन में सेमीफाइनल में ब्राजील जैसी मजबूत टीम को एक तरफा मुकाबले में 3-1 से मात दी और इस साल यूथ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड की चौथी टीम बनी.

FIFA U-17: भारत का सफर 'थमा', लेकिन जैक्सन का 'आगाज' हुआ

इंग्लैंड ने चिली को टूर्नामेंट के पहले मैच में 4-0 से मात दी थी. दूसरे मैच में मैक्सिको ने उसे जरूर थोड़ी टक्कर दी, लेकिन वह उससे 3-2 से पार पाने में सफल रही. इराक को इंग्लैंड ने 4-0 से पटका. अंतिम-16 में जापान ने उसे हालांकि गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया. क्वार्टर फाइनल में अमेरिका को 4-1 से एकतराफा शिकस्त दी. इस बेहतरीन सफर से प्रेरणा लेकर इंग्लैंड फाइनल में पहुंची है. वहीं, स्पेन पहले मैच में ब्राजील से 1-2 से हार गई थी. इस खराब शुरुआत से उबरते हुए उसने नाइजर और कोरिया को मात दी. ईरान को उसने 4-0 से हराया और फिर माली को 3-1 से पटखनी देते हुए फाइनल का सफर तय किया. स्पेन के यहां तक के सफर में कप्तान अबेल रुइज का अहम रोल रहा है.

Advertisement
Advertisement