अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने युजेंसन लिंगदोह को साल का सबसे अच्छा पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी चुना है जबकि बाला देवी महिला वर्ग का खिताब हासिल करने में सफल रहीं. AIFF के प्रमुख प्रफुल्ल पटेल ने रविवार को हुई सालाना आम बैठक में इसकी घोषणा की.
सालाना आम बैठक में दिए गए पुरस्कार
लिंगदोह को आई-लीग क्लबों के कोचों के मतों के आधार पर साल का सबसे अच्छा खिलाड़ी चुना गया. उन्हें पुरस्कार के तौर पर दो लाख रुपये नकद और ट्रॉफी दी जाएगी. प्रीतम कोटाल को 2015 का AIFF इमर्जिंग प्लेअर ऑफ द ईयर चुना गया. महिला वर्ग में इस साल यह पुरस्कार पहली बार दिया गया और इस साल इसे प्यारी जाजा ने हासिल किया. ओडिशा फुटबाल संघ को 2015 के लिए 'बेस्ट ग्रासरूट प्रोग्राम' पुरस्कार दिया गया. सीआर श्रीकृष्णा को 2015 का सबसे अच्छा रेफरी और सापम केनेडी को सबसे अच्छा सहायक रेफरी घोषित किया गया.