scorecardresearch
 

चाइना ओपन: 89वें नंबर की चीनी खिलाड़ी से हारकर पीवी सिंधु बाहर

वर्ल्ड नंबर-2 भारत की स्टार शटलर सिंधु का सफर शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गया.

Advertisement
X
पीवी सिंधु
पीवी सिंधु

स्टार शटलर पीवी सिंधु का चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन का लगातार दूसरा खिताब जीतने का सपना टूट गया. वर्ल्ड नंबर-2 भारत की स्टार शटलर का सफर शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गया. 22 साल की सिंधु को चीन की 89वीं रैंकिंग वाली फैंजी गाओ ने हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. फैंजी ने सिंधु को सीधे गेमों में 21-11, 21-10 से मात दी. यह मुकाबला महज 37 मिनट तक चला.

चाइना ओपन- 2016 की महिला सिंगल्स चैंपियन सिंधु चीन की क्वालिफायर युए हान की चुनौती 40 मिनट में खत्म कर क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं. सिंधु ने वह मुकाबला 21-15, 21-13 से जीता था. उन्होंने पहले दौर में 13वें नंबर की जापानी खिलाड़ी सायाका साटो को 59 मिनट में 24-22, 23-21 से शिकस्त दी थी.

साइना नेहवाल और एचएस प्रणॉय के बाहर होने के बाद चाइना ओपन में भारत की उम्मीदें सिंधु पर टिकी थीं. पिछले हफ्ते नेशनल बैडमिंटन में चैंपियन बने साइना और प्रणॉय का सफर दूसरे ही दौर में खत्म हो गया था.वर्ल्ड नंबर-11 साइना को वर्ल्ड नंबर-4 जापान की अकाने यामागुची ने 21-18, 21-11 से मात दी. जबकि 11वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय को 53वीं रैंकिंग वाले हॉन्ग कॉन्ग के ली च्युक यू ने 21-19, 21-17 से हराया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement