scorecardresearch
 

रणजी ट्रॉफीः चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा दोहरा शतक, सौराष्ट्र का मैच ड्रॉ

चेतेश्वर पुजारा (269) के दोहरे शतक की बदौलत सौराष्ट्र ने एमए चिंदबरम स्टेडियम में रविवार को मैच के आखिरी दिन तमिलनाडु की पहली पारी में 565 रनों के जवाब में छह विकेट पर 581 रन बनाते हुए मैच ड्रॉ करवा लिया.

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने प्रथम श्रेणी में नौवां दोहरा शतक जमाया जिससे सौराष्ट्र ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी के ड्रा छूटे मैच में तमिलनाडु के विशाल स्कोर को पार करके पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किये.

पुजारा ने 269 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीकी दौरे की अपनी तैयारियों का अच्छा सबूत पेश किया. उन्होंने इस बीच कप्तान जयदेव शाह (195) के साथ चौथे विकेट के लिये 353 और अर्पित बासवदा (70) के साथ पांचवें विकेट के लिये 157 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की. इससे सौराष्ट्र ने रनों की खान साबित हुए एम ए चिदंबरम, चेपक स्टेडियम में अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 581 रन बनाये.

तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 565 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. सौराष्ट्र ने सुबह जब तीन विकेट पर 326 रन से आगे खेलना शुरू किया तो वह तमिलनाडु से 239 रन पीछे था. पुजारा ने हालांकि 152 रन से आगे खेलते हुए एक छोर संभाले रखा. वह अपने करियर के चौथा तिहरा शतक जमाने की स्थिति में थे लेकिन तेजी से रन बनाने के प्रयास में उन्होंने डीप मिडविकेट पर कैच थमा दिया जिसके बाद मैच समाप्त घोषित कर दिया गया. पुजारा ने अपनी पारी में 461 गेंद खेली तथा 33 चौके लगाये.

Advertisement

सुबह 133 रन से आगे खेलने वाले शाह ने अपने करियर की सर्वोच्च पारी खेली लेकिन वह दोहरा शतक बनाने से चूक गये. अश्विन क्राइस्ट की गेंद पर बाबा अपराजित ने उनका कैच लिया. शाह ने 296 गेंद खेली तथा 17 चौके लगाये.

सौराष्ट्र के अब पांच मैच में 15 अंक हो गये हैं जबकि इस मैच से केवल एक अंक हासिल करने वाले तमिलनाडु के चार मैच में आठ अंक हैं.

Advertisement
Advertisement