पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमित ओवरों की आगामी सीरीज में जिस भी टीम का कप्तान अपने खिलाड़ियों को दबाव झेलने के लिये अच्छी तरह से तैयार करेगा उसकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी.
पाकिस्तान की टीम इस महीने के आखिर में तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेलने के लिये भारत दौरे पर आएगी. यह पिछले पांच साल में दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी.
गांगुली ने कहा कि भारत दबाव में अच्छा खेलता रहा है और इसलिए उसकी जीत की संभावना बढ़ जाती है. गांगुली ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में कप्तान की भूमिका अहम होती है. दबाव से अच्छी तरह निबटना महत्वपूर्ण होता है. भारत जब भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला तब दबाव में उसने अच्छा प्रदर्शन किया. विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैचों में जीत का रिकार्ड इसका सबूत है.’
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने भी गांगुली की हां में हां मिलायी. उन्होंने कहा, ‘मैंने विश्व कप सेमीफाइनल (2011) के बाद कोई मैच नहीं देखा है लेकिन मुझे लगता है कि तब हमारी टीम दबाव अच्छी तरह से नहीं झेल पायी. भारत ने तब हमें लगातार मौके दिये थे लेकिन हम उनका फायदा नहीं उठा पाये थे.’
एक अन्य पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने किसी भी टीम को जीत का दावेदार बताने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की गेंदबाजी मजबूत है तो भारत की बल्लेबाजी बेहतर है. यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं.’