कई बार समयसीमा चूकने के बाद आखिरकार अब राष्ट्रमंडल खेलों के स्टेडियम पूरी तरह से तैयार हो गये हैं और आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने तो यहां तक दावा किया है कि केवल एक घंटे के नोटिस में इन स्टेडियमों में स्पर्धाएं आयोजित की जा सकती हैं.
कलमाड़ी ने छत टपकने या स्टेडियमों में पानी जमा होने की चिंताओं को दरकिनार करते हुए कहा कि तीन से 14 अक्टूबर के खेलों के लिये स्टेडियम पूरी तरह तैयार हैं.
उन्होंने कहा, ‘हम एक घंटे के अंदर प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर सकते हैं. हमने खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर स्टेडियम तैयार किये हैं.’
त्यागराज स्टेडियम जहां नेटबाल प्रतियोगिता होगी, के बारे कलमाड़ी ने कहा, ‘हमारे पास दुनिया में सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम है. इसको लेकर कई तरह की आशंकाएं जतायी गयी. बारिश ने परेशानी खड़ी की लेकिन सब कुछ तैयार है और हम बहुत अच्छे खेलों के आयोजन के लिये तैयार हैं.’
डेंगू बुखार फैलने की चिंता के बारे में कलमाड़ी ने कहा कि इस समस्या से निबटने के लिये जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘डेंगू जैसे कई मसले हैं लेकिन हम प्रभावी कदम उठा रहे हैं. बाढ़ कम होती जा रही है और हम बेहतरीन खेलों का आयोजन करेंगे.’
खेल गांव में किचन ट्रायल कल से शुरू हो जाएगा और यह 23 सितंबर से खुल जाएगा.
कलमाड़ी ने कहा, ‘खिलाड़ियों को एशियाई और महाद्वीपीय व्यंजन परोसे जाएंगे.’