जमुना बोरो (54 किलो) ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. बोरो ने मंगोलिया की मिचिडमा एर्डेनेडालाइ को 5-0 से हराया.
अब जमुना बोरो का सामना 9 अक्टूबर को अल्जीरिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त उदाद फाउ से होगा. विश्व चैम्पियनशिप 2017 की स्वर्ण पदक विजेता फाउ को पहले दौर में बाई मिली थी.
Debutant #JamunaBoro secured a unanimous 5-0 win over Mongolia’s Erdenedalai Michidmaa in 54 kg to win her 1st round match at the Women’s World #Boxing Championships.
Many congratulations!@KirenRijiju @RijijuOffice @DGSAI @IndiaSports @BFI_official #KheloIndia pic.twitter.com/iJ2lu1K06W
— SAIMedia (@Media_SAI) October 4, 2019
इंडिया ओपन और थाईलैंड ओपन की विजेता खिलाड़ी ने पहले राउंड में अपनी विपक्षी पर दमदार पंच बरसाए और उन्हें बैकफुट पर रखा. उनके अधिकतर पंच निशाने पर रहे. दूसरे और तीसरे राउंड में भी असम की यह मुक्केबाज अपनी विपक्षी पर हावी रही और मुकाबला अपने नाम करने में सफल रहीं.
मैच के बाद जमुना ने कहा, 'इस टूर्नामेंट में भारत का यह पहला मुकाबला था. मैं इसे जीत पाई, इस बात से मैं खुश हूं. मैं आगे भी अच्छा करने की कोशिश करूंगी. मेरा अगला मैच अल्जीरियाई खिलाड़ी से है. मैं कोशिश करूंगी कि मैं उसके खिलाफ भी अच्छा खेल सकूं. मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है. मैं स्वर्ण लेकर ही जाना चाहती हूं.'
Indian Open and Thailand Open Gold Medalist, #JamunaBoro lands some solid punches on her opponent as she keeps a cautious yet an upper hand in Round 1.
Keep it going, Jamuna. 💪#PuncMeinHaiDum #boxing pic.twitter.com/44jEwdQzuY
— Boxing Federation (@BFI_official) October 4, 2019
शनिवार को पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन नीरज (57 किलो) और स्वीटी बूरा (75 किलो) अपने अपने मुकाबले खेलेंगी. नीरज का सामना चीन की कियाओ जीरू से होगा, जबकि स्वीटी की टक्कर मंगोलिया की म्यागमाजगराल एम से होगी. इस टूर्नामेंट में 57 देशों की 224 मुक्केबाज भाग ले रही हैं.