scorecardresearch
 

भारत का महिला मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप में जीत के साथ आगाज

जमुना बोरो (54 किलो) ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

Advertisement
X
Jamuna Boro (Twitter)
Jamuna Boro (Twitter)

जमुना बोरो (54 किलो) ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. बोरो ने मंगोलिया की मिचिडमा एर्डेनेडालाइ को 5-0 से हराया.

अब जमुना बोरो का सामना 9 अक्टूबर को अल्जीरिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त उदाद फाउ से होगा. विश्व चैम्पियनशिप 2017 की स्वर्ण पदक विजेता फाउ को पहले दौर में बाई मिली थी.

इंडिया ओपन और थाईलैंड ओपन की विजेता खिलाड़ी ने पहले राउंड में अपनी विपक्षी पर दमदार पंच बरसाए और उन्हें बैकफुट पर रखा. उनके अधिकतर पंच निशाने पर रहे. दूसरे और तीसरे राउंड में भी असम की यह मुक्केबाज अपनी विपक्षी पर हावी रही और मुकाबला अपने नाम करने में सफल रहीं.

मैच के बाद जमुना ने कहा, 'इस टूर्नामेंट में भारत का यह पहला मुकाबला था. मैं इसे जीत पाई, इस बात से मैं खुश हूं. मैं आगे भी अच्छा करने की कोशिश करूंगी. मेरा अगला मैच अल्जीरियाई खिलाड़ी से है. मैं कोशिश करूंगी कि मैं उसके खिलाफ भी अच्छा खेल सकूं. मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है. मैं स्वर्ण लेकर ही जाना चाहती हूं.'

Advertisement

शनिवार को पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन नीरज (57 किलो) और स्वीटी बूरा (75 किलो) अपने अपने मुकाबले खेलेंगी. नीरज का सामना चीन की कियाओ जीरू से होगा, जबकि स्वीटी की टक्कर मंगोलिया की म्यागमाजगराल एम से होगी. इस टूर्नामेंट में 57 देशों की 224 मुक्केबाज भाग ले रही हैं.

Advertisement
Advertisement