भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष अखिलेश दासगुप्ता ने रविवार को घोषणा की कि हालिया विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता पी. वी. सिंधू को 15 लाख रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
विश्व चैम्पियनशिप में पदार्पण करने वाली सिंधू इस प्रतियोगिता के महिला एकल वर्ग में पदक दिलाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. विश्व चैम्पियनशिप में यह भारत का कुल तीसरा पदक भी है.
सिंधु ने चीन के क्वांगचो में हुए विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. इस दौरान उन्होंने मौजूदा चैम्पियन तथा तीसरी विश्व वरीय यिहान वांग के साथ-साथ एशियाई गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता शिजियान वांग को भी मात दी.
दासगुप्ता ने एक वक्तव्य में कहा, 'विश्व चैम्पियनशिप में सिंधू का प्रदर्शन वास्तव में काबिले-तारीफ रहा. हम उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 15 लाख रुपयों का नकद पुरस्कार प्रदान करेंगे.'
दासगुप्ता ने कहा कि बीएआई द्वारा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करने का उद्देश्य बैडमिंटन में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों को यह बताना है कि खेल भी हमें आर्थिक रूप से सशक्त बना सकते हैं.