स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाए. नडाल को क्रोएशिया के वर्ल्ड नंबर-6 मारिन सिलिक के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के पांचवें सेट में चोटिल होने के बाद मैच छोड़ना पड़ा.
वर्ल्ड नंबर-1 नडाल 3 घंटे 47 मिनट तक चले संघर्ष के बाद आगे नहीं खेल पाए. उस वक्त वे मारिन के खिलाफ 6-3, 3-6, 7-6, 2-6, 0-2 से पिछड़ रहे थे. इसके साथ ही नडाल सिलिक को लगातार छठी बार हराने में सफल नहीं हो पाए. सेमीफाइनल में सिलिक का सामना वर्ल्ड नंबर-49 ब्रिटेन के काइल एडमंड से होगा.
31 साल के नडाल ने अब तक 16 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब अपने नाम किए हैं. सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने की होड़ में वह स्विस स्टार रोजर फेडरर से 3 खिताब पीछे हैं. फेडरर के नाम रिकॉर्ड 19 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं.
उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में एडमंड
उधर, अमेरिका के युवा टेनिस खिलाड़ी काइल एडमंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में एडमंड ने वर्ल्ड नंबर-3 ग्रिगोर दिमित्रोव को मात दी.
एडमंड ने बुल्गारिया के दिमित्रोव को दो घंटे और 49 मिनट तक चले मैच में 6-4, 3-6, 6-3, 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.
अमेरिका के 23 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी एडमंड ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया है. इससे पहले वह पिछले साल फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में और 2016 में अमेरिका ओपन के चौथे दौर तक का सफर तय कर पाए थे.
Unfortunate scenes here with the world No.1 Rafael #Nadal retiring hurt in the QF 😥@Cilic_Marin progresses through to the SF. #AusOpen pic.twitter.com/IEjPruzvdi
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 23, 2018