भारत के बैडमिटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने आस्ट्रेलिया ओपन सुपरसीरीज के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में गुरुवार को वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी सोन वान हो को 15-21, 21-13, 21-13 से मात दी.
आपको बता दें कि इससे पहले श्रीकांत ने दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी वान को इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हराया था.
.@srikidambi does it once again! Defeats the reigning world no.1 Son Wan Ho 15-21 21-13 21-13 to advance into the quarterfinals #AustraliaSS pic.twitter.com/3LwMRd5PKS
— BAI Media (@BAI_Media) June 22, 2017
श्रीकांत ने अलावा बी.साई. प्रणीत ने भी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीतने वाले प्रणीत ने चीन के खिलाड़ी हुआंग युशियांग को 21-15, 18-21, 21-13 से मात दी.
We have another quarterfinalist! @saiprneeth92 registers a thrilling 21-15, 18-21, 21-13 win over China’s Huang Yuxiang! #AustraliaSS pic.twitter.com/ZEkYuxsVWj
— BAI Media (@BAI_Media) June 22, 2017
महिला युगल वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी. अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को जापान की शीहो तानाका और कोहारु योनेमोटो की जोड़ी से 21-18, 18-21, 13-21 से हार का सामना कर बाहर होना पड़ा.