scorecardresearch
 

AUS ओपन : क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं वर्ल्ड नंबर-2 वोज्नियाकी

वोज्नियाकी ने चौथे दौर में स्लोवाकिया की मगदालेना रेबारिकोवा को मात दी.

Advertisement
X
कैरोलीना वोज्नियाकी
कैरोलीना वोज्नियाकी

वर्ल्ड नंबर-2 कैरोलीना वोज्नियाकी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेस्लियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वोज्नियाकी ने महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में स्लोवाकिया की मगदालेना रेबारिकोवा को मात दी.

डेनमार्क की खिलाड़ी वोज्नियाकी को वर्ल्ड नंबर-21 रेबारिकोवा को हराने में ज्यादा समय नहीं लगा. एक घंटे तीन मिनट तक चले मैच में वोज्नियाकी ने रेबारिकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से मात दी.

वोज्नियाकी का सामना अब महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो से होगा. सुआरेज ने चौथे दौर के मैच में एस्टोनिया की एनेट कोंटावेट को दो घंटे और 17 मिनट के भीतर 4-6, 6-4, 8-6 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement
Advertisement