17वें एशियाई खेलों के 6ठें दिन भारत ने अब तक तीन कांस्य पदक जीत लिए हैं. दो कांस्य रोइंग इवेंट में जबकि एक कांस्य पदक शूटिंग इवेंट में मिला.
मेन्स एट फाइनल स्पर्धा में कांस्य
भारत की पुरुष रोइंग टीम ने गुरुवार को 17वें एशियाई खेलों में मेन्स एट फाइनल स्पर्धा में कांस्य जीता. चुंगजू तेंगयुम लेक रोइंट सेंटर में आयोजित इस स्पर्धा के फाइनल में कपिल शर्मा, रंजीत सिंह, बजरंग लाल ठक्कर, रोबिन, सावन कुमार, आजाद मोहम्मद, मनिंदर सिंह, देवेंद्र सिंह और अहमद मोहम्मद ने 2000 मीटर रेस के लिए कुल पांच मिनट 51.84 सेकेंड समय लिया. चीनी दल को इस स्पर्धा का स्वर्ण और जापान को रजत मिला.
स्वर्ण सिंह को सिंगल स्कल्स में कांस्य
गुरुवार को ही स्वर्ण सिंह ने सिंगल स्कल्स में कांस्य जीता. 24 साल के स्वर्ण ने 200 मीटर रेस सात मिनट 10.65 सेकेंड में पूरी की. ईरान के मोहसेन एस. ने स्वर्ण और दक्षिण कोरिया के किम डोंगयोंग ने रजत जीता. स्वर्ण ने 1500 मीटर तक तो काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम 500 मीटर में वह पिछड़ते नजर आए.
शूटिंग डबल ट्रेप टीम इवेंट (महिला) में कांस्य
भारतीय महिलाओं की टीम शगुन चौधरी, श्रेयसी सिंह और वर्षा वर्मन की टीम ने शूटिंग डबल ट्रेप टीम इवेंट (महिला) में कांस्य पदक जीता. भारतीय टीम ने फाइनल में कुल 279 प्वाइंट बटोरे. इस इवेंट में चीन ने गोल्ड और दक्षिण कोरिया ने कांस्य पदक जीता.