जमैका के फर्राटा धावक आसफा पॉवेल और शेरॉन सिम्पसन अब दौड़ने के लिए आजाद हैं. सोमवार को कोर्ट ऑफ आर्बिटेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने इन धावकों पर लगे प्रतिबंध को कम कर दिया है. इन दोनों धावकों पर डोपिंग का दोषी पाए जाने के बाद 18 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था. अब सीएएस ने इस पर लगे प्रतिबंध को घटाकर छह महीने का कर दिया है.
समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, दोनों एथलीट छह महीने का प्रतिबंध पूरा कर चुके हैं. इन दोनों को लेकर सीएएस ने बीते सप्ताह न्यूयॉर्क में सुनवाई की थी.
सीएएस ने एक बयान में कहा, 'सीएएस ने पॉवेल और सिम्पसन पर लगे प्रतिबंध की मियाद को छह माह तक करने का फैसला किया है. ये दोनों छह महीने का प्रतिबंध पूरा कर चुके हैं. अब ये एथलीट 18 जून, 2014 के बाद अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए आजाद हैं.'
बीते साल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद पॉवेल और सिम्पसन पर प्रतिबंध लगाया गया था. जमैका एंडी डोपिंग एजेंसी द्वारा यह प्रतिबंध अप्रैल में लगाया गया था.