scorecardresearch
 

अर्जेन रोबेन को मैनचेस्टर युनाइटेड में शामिल होने का न्योता

नीदरलैंड्स के स्टार खिलाड़ी अर्जेन रोबेन ने कहा है कि टीम के कोच लुइस वान गाल ने उन्हें इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड में शामिल होने का न्योता दिया है.

Advertisement
X
अर्जेन रोबेन
अर्जेन रोबेन

नीदरलैंड्स के स्टार खिलाड़ी अर्जेन रोबेन ने कहा है कि टीम के कोच लुइस वान गाल ने उन्हें इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड में शामिल होने का न्योता दिया है.

अर्जेन रोबने ने बताया, 'वान गाल ने मुझसे कहा है कि मैनचेस्टर युनाइटेड में मेरे लिए हमेशा एक जगह खाली है.' रोबेन ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि उनका इरादा फिलहाल मैनचेस्टर युनाइटेड में शामिल होने का है या नहीं.

उन्होंने साफ किया कि वह अपने जर्मन क्लब बेयर्न म्यूनिख के साथ खुश हैं. गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप के बाद कोच वान गाल मैनचेस्टर युनाइटेड के कोचिंग पद की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. रोबेन ने कहा, 'वान गाल अब तक के मेरे सबसे अच्छे कोच साबित हुए हैं और हमारे बीच खास संबंध हैं.'

नीदरलैंड्स की ओर से रोबेन का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन रहा है. टीम को टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर पहुंचाने में रोबेन की अहम भूमिका रही है. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने तीन शानदार गोल किए जबकि एक गोल में मदद भी की.

Advertisement
Advertisement