scorecardresearch
 

ISSF World Cup: वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ चंदेला का गोल्ड पर कब्जा

Apurvi Chandela wins 10m air rifle gold at New Delhi World Cup: अपूर्वी चंदेला ने शनिवार को नई दिल्ली शूटिंग वर्ल्ड कप में 252.9 के वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

Advertisement
X
Apurvi Chandela
Apurvi Chandela

Apurvi Chandela wins 10m air rifle gold at New Delhi World Cup: भारत की अपूर्वी चंदेला ने नई दिल्ली में जारी आईएसएसएफ निशानेबाजी वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शनिवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया. अपूर्वी ने 252.9 अंक लेकर नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस जीत के साथ, अपूर्वी चंदेला विश्व कप में अंजलि भागवत के बाद महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली केवल दूसरी भारतीय बन गईं.

यह विश्व कप में अपूर्वी चंदेला का तीसरा व्यक्तिगत पदक है. अपूर्वी आठ महिलाओं के फाइनल में रजत पदकधारी निशानेबाज से 1.1 अंक आगे रहीं, जिससे उनके दबदबे का अंदाजा लगाया जा सकता है. पिछली विश्व विश्व चैम्पियनशिप में टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली अपूर्वी क्वालिफिकेशन में 629.3 अंक से चौथे स्थान पर थीं.

Advertisement

अपूर्वी ने इससे पहले 2015 में चांगवोन में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीता था. 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 2018 के जर्काता एशियन गेम्स में उन्होंने रवि कुमार के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम इवेंट में 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

India vs Australia Live Streaming: कब और कहां देखें पहला T-20 मैच

पिछले साल सितंबर में उन्होंने और अंजुम मोद्गिल ने 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए निशानेबाजी का कोटा हासिल किया था. इसमें वे क्रमश: चौथे और दूसरे स्थान पर रही थीं. किसी भी इवेंट में अधिकतम दो ओलिंपिक कोटा हासिल किए जा सकते हैं. भारत ने इस इवेंट के अपने दोनों कोटा हासिल कर लिए हैं. हालांकि ओलिंपिक में भारत के पास किसी अन्य निशानेबाज को भेजने का भी मौका होगा.

चीन की निशानेबाजों ने रजत और कांस्य पदक जीता. झौ रॉझु ने 251.8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर रजत और उनकी हमवतन झू होंग ने 230.4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

Advertisement
Advertisement