scorecardresearch
 

केरल: मंत्री के आरोपों पर अंजू बॉबी ने किया इस्तीफे से इनकार

सीएम से सीधे शिकायत ना करने पर अंजू ने कहा कि उन्हें सीएम से मिलने का समय नहीं मिल पाया. मैं सीएम से मिलने गई थी, लेकिन वो मीटिंग में व्यस्त थे. मुझे बंगलुरु लौटाना था, इसलिए मैं उनसे नहीं मिल सकी.

Advertisement
X
अंजू बॉबी जॉर्ज
अंजू बॉबी जॉर्ज

ओलंपियन और अजुर्न अवॉर्ड से सम्मानित अंजू बॉबी जॉर्ज केरल के खेल मंत्री ईपी जयराजन के साथ चल रहे कलह से बहुत खफा हैं. अंजू का मानना है कि खेल राजनीति से ऊपर है.

अंजू बॉबी जॉर्ज ने केरल के खेल मंत्री ई पी जयराजन पर कथित रूप से ‘भ्रष्टाचार’ का आरोप लगाकर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया. खेल मंत्री ने कहा कि उन्होंने उनसे (अंजू से) सिर्फ उनकी फ्लाइट के बारे में पूछा था. यह अपमानजनक कैसे हो सकता है? मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पिछली सरकार ने उन्हें कई तरह की रियायतें दी हैं, जिसमें बंगलुरु से तिरुवनंतपुरम तक फ्लाइट टिकट प्रायोजित करना भी शामिल था. यह उचित प्रक्रिया नहीं है. हालांकि इस मामले में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने अंजू का समर्थन किया.

एएफआई का मिला समर्थन
एएफआई ने बयान जारी कर कहा कि अंजू बाबी जार्ज भारत की महान एथलीट हैं, अभी तक आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली वह भारत की एकमात्र एथलीट है. देश के पूरे एथलेटिक्स जगत की ओर से हम उनकी भारतीय एथलेटिक्स को दी जा रही निस्वार्थ और अथक सेवा का सम्मान करते हैं और इस समय उनका पूरा समर्थन करते हैं.

Advertisement

पद पर रहते ली सुविधा
केरल खेल परिषद की अध्यक्ष अंजू बॉबी से जब 'आज तक' ने खास बातीचीत की तो उन्होंने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि इन आरोपों के साथ वो इस्तीफा नहीं देगीं. हवाई यात्रा पर खर्च हुए 40 हजार वापस लौटाने पर अंजू ने कहा कि हां वो लौटाएंगी. उन्होंने कहा कि नियमानुसार, अगर मैं, केरल खेल परिषद की चेयरपर्सन होने के नाते सरकारी ड्यूटी पर जाना चाहती हूं, तो मैं विमान किराए के लिए पात्र हूं. मैं कैंप कॉडिनेटर होने के नाते बंगलुरु में थी.

सीएम से नहीं मिल पाई
सीएम से सीधे शिकायत ना करने पर अंजू ने कहा कि उन्हें सीएम से मिलने का समय नहीं मिल पाया. मैं सीएम से मिलने गई थी, लेकिन वो मीटिंग में व्यस्त थे. मुझे बंगलुरु लौटाना था, इसलिए मैं उनसे नहीं मिल सकी.

Advertisement
Advertisement