scorecardresearch
 

वनडे के प्रदर्शन के हिसाब से नहीं होगा विश्‍वकप का चुनाव: धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में टीम का प्रदर्शन आगामी विश्व कप के लिये खिलाड़ियों के चयन का आधार नहीं होगा.

Advertisement
X

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में टीम का प्रदर्शन आगामी विश्व कप के लिये खिलाड़ियों के चयन का आधार नहीं होगा.

चयनकर्ता भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन 17 जनवरी को चेन्नई में करेंगे और शनिवार को होने वाला वनडे खिलाड़ियों के लिये चयन समिति को आकर्षित करने का आखिरी मौका है.

धोनी ने कहा कि अंतिम सूची तैयार करते समय खिलाड़ियों के लगातार प्रदर्शन को ध्यान में रखा जायेगा.

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘एक मैच का प्रदर्शन मायने नहीं रखता. पिछले डेढ साल से अच्छा खेल रहे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. हम कल सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों को उतारने की कोशिश करेंगे.’ धोनी ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘विश्व कप में एक या दो स्थानों के लिये जद्दोजहद है जबकि बाकी खिलाड़ी लगभग तय है. यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है. हम यहां अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करेंगे.’ उन्होंने बताया कि टेनिस एल्बो के कारण पहले मैच से बाहर रहे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत कल खेल सकते हैं.

Advertisement

धोनी ने अपने खिलाड़ियों से कल सकारात्मक सोच के साथ उतरने की अपील करते हुए कहा, ‘हमें सकारात्मक सोच के साथ खेलना होगा . ढीली गेंदों को नसीहत देना जरूरी है. दो या तीन रन प्रति ओवर बनाकर टिके रहने का कोई फायदा नहीं है.’
धोनी ने कहा कि वह मौसम और टास के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मौसम और टास आपके नियंत्रण के बाहर है. हम मौसम पर नजर रखेंगे लेकिन टास के बारे में कुछ नहीं कर सकते. कल ढाई बजे मौसम देखना होगा. टास हारने पर भी ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘अपना शत प्रतिशत योगदान देना जरूरी है. ज्यादा सोचने से ऐसा नहीं होने वाला . पहले मैच में जीत या हार के भी कोई मायने नहीं है क्योंकि हमें नये सिरे से शुरूआत करनी है.’

Advertisement
Advertisement