भारत के हाथों दूसरे सुपर आठ मुकाबले में पराजय झेलने के बाद पाकिस्तान मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से टी20 विश्व कप का अहम मुकाबला हर हालत में बड़े अंतर से जीतना होगा.
चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के सामने औसत साबित हुई पाकिस्तानी टीम के लिये टूर्नामेंट की एकमात्र अपराजेय टीम ऑस्ट्रेलिया से पार पाना आसान नहीं होगा. पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग पक्का कर लिया.
पाकिस्तान को बखूबी पता है कि भारत ने यदि दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया तो एक और हार के बाद उनका टूर्नामेंट से बाहर होना तय है. उसे हर हालत में ऑस्ट्रेलिया को हराना ही होगा.
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम के लिये मुकाबला कड़ा है. पाकिस्तान और भारत दोनों के पास अंतिम चार में पहुंचने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया का रनरेट प्लस 1.712 है.
पाकिस्तान (-0.426) रनरेट के मामले में भारत (-0.452) से आगे है. भारत के लिये जरूरी है कि वह दक्षिण अफ्रीका को अच्छे अंतर से हराये.
मोहम्मद हफीज की टीम यदि हार जाती है तो सभी की नजरें भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच पर होंगी. ऐसे में भारत के लिये सिर्फ जीत ही काफी होगी.
हारने पर भारत को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह बड़े अंतर से ना हारे.
दक्षिण अफ्रीका को सुपर आठ में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय झेलनी पड़ी है.
दक्षिण अफ्रीका यदि कल जीत भी जाता है तो उसके लिये सेमीफाइनल में पहुंचना कठिन होगा. एबी डिविलियर्स की टीम का रनरेट -0.605 है. टूर्नामेंट में अभी तक अपराजेय जार्ज बेली की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उसे आठ विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने लीग चरण में आयरलैंड और वेस्टइंडीज को मात दी थी.
दूसरी ओर भारत के खिलाफ सिर्फ 128 रन बना सकी पाकिस्तानी टीम को अपना मनोबल ऊंचा करना होगा. पाकिस्तानी गेंदबाजों की विराट कोहली ने जमकर धुनाई की.
ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है. उसके शीषर्क्रम के चारों बल्लेबाज जबर्दस्त फॉर्म में है और प्रमुख गेंदबाजों को विकेट मिल रहे हैं.
पाकिस्तान के लिये चिंता का सबब सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन और डेविड वार्नर पर अंकुश लगाना होगा. दोनों टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कामयाब जोड़ी साबित हुई है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वाटसन ने 47 गेंद में 70 रन बनाये और दो विकेट भी लिये. वाटसन का खौफ इस कदर हावी है कि पाकिस्तानी कोच डेव वाटमोर ने मजाक में कह डाला कि उनकी टीम को वाटसन के खाने में जहर मिलाना होगा या दुआ करनी होगी कि वह उनके खिलाफ खराब प्रदर्शन करे.
वाटसन ने अभी तक चार बार मैच ऑफ द मैच खिताब जीते हैं. वह टूर्नामेंट में 234 रन बना चुके हैं और 10 विकेट भी लिये.
इन खिलाड़ियों में से चुनी जाएगी टीम
पाकिस्तान: मोहम्मद हफीज (कप्तान), अब्दुल रज्जाक, असद शफीक, इमरान नजीर, कामरान अकमल, मोहम्मद समी, नासिर जमशेद, रजा हसन, सईद अजमल, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, सोहेल तनवीर, उमर अकमल, उमर गुल, यासिर अराफात.
ऑस्ट्रेलिया: जॉर्ज बेली (कप्तान), शेन वाटसन, डेनियल क्रिस्टियन, पैट कमिंस, जेवियर डोहर्टी, बेन हिलफेनहास, ब्राड हाग, डेविड हसी, माइकल हसी, क्लाइंट मैके, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, कैमरून व्हाइट.