scorecardresearch
 

'खिताब बरकरार रखने का होगा दबाव'

चेन्नई के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पर इंडियन प्रीमियर लीग में अपने खिताब के बचाव करने का दबाव होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पिछले सत्र की तरह सही समय पर चरम पर पहुंचना चाहेगी.

Advertisement
X
आर अश्विन
आर अश्विन

चेन्नई के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पर इंडियन प्रीमियर लीग में अपने खिताब के बचाव करने का दबाव होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पिछले सत्र की तरह सही समय पर चरम पर पहुंचना चाहेगी.

अश्विन ने चार अप्रैल को मुंबई के खिलाफ होने वाले पहले मैच से पूर्व कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट में सही समय पर चरम पर पहुंचना महत्वपूर्ण होता है.

उन्होंने कहा, ‘यह चेन्नई के लिए बेहद दिलचस्प सत्र होने जा रहा है क्योंकि हम पर खिताब के बचाव के लिए दबाव होगा, इसके अलावा हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल भी हैं.’ चेन्नई के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद चोट के कारण पहले दस दिन तक नहीं खेल पाएंगे.

अश्विन ने इसके साथ ही कहा कि सभी टीमों के पास शुरू में जीत के बराबर मौके रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘सही समय पर चरम पर पहुंचना अहम है. पिछले सत्र में हम चरम पर पहुंचे थे. हमें फिर से ऐसा करना होगा.’

Advertisement
Advertisement