सलामी बल्लेबाज पाल वलथाटी और शान मार्श के बीच आक्रामक शतकीय साझेदारी के बाद शानदार गेंदबाजी से पंजाब ने यहां टी-20 मैच में दिल्ली को 29 रन से मात देकर प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है.
इस मैच में जीत से पंजाब के 12 मैचों में छह जीत से 12 अंक हो गये हैं और वह राजस्थान को हटाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया जबकि जयपुर की टीम उसके छठे नंबर पर पहुंच गयी. वहीं दिल्ली की टीम 13 मैचों में नौ हार के कारण आठ अंक से अंतिम स्थान पर बरकरार है.
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाल वलथाटी (62) और शान मार्श (47) के बीच तीसरे विकेट के लिये 102 रन की आक्रामक साझेदारी से पंजाब ने यहां टी-20 मैच में दिल्ली को 29 रनों से हरा दिया. के खिलाफ छह विकेट पर 170 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से आठ विकेट के नुकसान पर केवल 141 रन ही बना सकी. इसमें पंजाब के गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभायी जिसमें पीयूष चावला ने तीन विकेट झटके जबकि दो विकेट हासिल करने वाले शलभ श्रीवास्तव ने दोनों सलामी बल्लेबाजों नमन ओझा (28 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 28 रन) और डेविड वार्नर (29 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 29 रन) को पवेलियन भेजा.
दिल्ली की ओर से वार्नर और ओझा ने पहले विकेट के लिये 52 रन की भागीदारी निभाकर टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी अहम साझेदारी नहीं बन सकी. एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम यह लक्ष्य हासिल कर सकती है लेकिन टीम को धड़ाधड़ विकेट गिरने का नुकसान हार से चुकाना पड़ा. वेणुगोपाल राव, ट्रेविस बर्ट और मोर्ने मोर्कल (नाबाद) ने 16-16 रन तथा योगेश नागर ने 10 रन बनाये. पंजाब के प्रवीण कुमार, रेयान हैरिस और वलथाटी ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया.
पंजाब की पारी की धुरी वलथाटी और मार्श के इर्द गिर्द ही रही जिन्होंने क्रमश: 50 गेंद में 62 रन और 28 गेंद में 47 रन बनाये. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज विशेष योगदान नहीं कर सका.
वलथाटी ने छह चौके और तीन छक्के जड़ित अपनी पारी से टूर्नामेंट में 438 से सर्वाधिक रन बनाकर बैंगलोर के क्रिस गेल से ओरेंज कैप अपने नाम की. मार्श ने भी बेहतरीन फार्म जारी रखते हुए अपनी आक्रामक पारी में पांच चौके और तीन छक्के जमाये.
दिल्ली की ओर से इरफान पठान ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया जबकि अविष्कार साल्वी ने दो विकेट हासिल किये.
कप्तान एडम गिलक्रिस्ट की खराब फार्म जारी है, वह मोर्ने मोर्कल की गेंद पर मिड आन पर खड़े डेविड वार्नर को कैच देकर आउट हो गये.
वलथाटी चेन्नई के खिलाफ 120 रन के बाद बेहतरीन पारी नहीं खेल सके थे, लेकिन वेणुगोपाल राव द्वारा छह रन पर जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने पांचवें ओवर में लगातार दो चौके जमाये. उन्होंने साल्वी के आठवें ओवर में एक छक्का और फिर दिल्ली के कार्यवाहक कप्तान जेम्स होप्स की गेंदों पर दो छक्के जड़े तथा 38 गेंद में टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया.
इसके बाद मार्श ने भी ऐसा ही आक्रामक प्रदर्शन करते हुए श्रीधरन श्रीराम की गेंद पर तीन छक्के और एक चौका लगाया जिससे उन्होंने और वलथाटी ने महज 62 गेंद में 100 रन की साझेदारी कर ली थी.
अभी तक टूर्नामेंट में फीके रहे पठान ने इन दो जमे हुए बल्लेबाजों को लगातार देश गेंदों में आउट कर पंजाब को गहरे झटके दिये जिससे 10.5 ओवरों में तीसरे विकेट के लिये 102 रन की भागीदारी का भी अंत हो गया. इस समय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 123 रन हो गया.
दिनेश कार्तिक भी क्रीज पर आते ही चलते बनते अगर दिल्ली के विकेटकीपर नमन ओझा उनका आसान कैच पकड़ लेते. डेविड हस्सी 17वें ओवर में और मंदीप सिंह 18वें ओवर में पठान का तीसरा शिकार बने. मंदीप ने आउट होने से पहले इस तेज गेंदबाज की गेंदों पर लगातार दो चौके जमाये.
पिछले मैच में कोच्चि पर जीत के नायक दिनेश कार्तिक अंतिम ओवर में दो चौके लगाने के बाद साल्वी की गेंद पर आउट हो गये.
टीमें इस प्रकार हैं:
पंजाब: पॉल वल्थाती, एडम गिलक्रिस्ट, शॉन मार्श, दिनेश कार्तिक, मनदीप सिंह, डेविड हसी, रयान हैरिस, पीयूष चावला, बिपुल शर्मा, शलभ श्रीवास्तव, भार्गव भट्ट.
दिल्ली: जेम्स होप्स, मोरेन मोरकेल, डेविड वॉर्नर, ट्रैविस बिर्त, इरफान पठान, वेणुगोपाल राव, योगेश नागर, अविश्कर सल्वी, वरुण आरोन, नमन ओझा, श्रीधरन श्रीराम