ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में पुणे से 137 रनों का लक्ष्‍य को हैदराबाद ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. हैदराबाद की ओर से सनी सोहेल ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि पुणे की तरफ से राहुल शर्मा ने दो विकेट झटके.

"/> ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में पुणे से 137 रनों का लक्ष्‍य को हैदराबाद ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. हैदराबाद की ओर से सनी सोहेल ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि पुणे की तरफ से राहुल शर्मा ने दो विकेट झटके.

"/> ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में पुणे से 137 रनों का लक्ष्‍य को हैदराबाद ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. हैदराबाद की ओर से सनी सोहेल ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि पुणे की तरफ से राहुल शर्मा ने दो विकेट झटके.

"/>
 

पुणे के खिलाफ 6 विकेट से जीता हैदराबाद

मुंबई के डा. डीवाई पाटिल स्‍टेडियम में गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में पुणे से 137 रनों का लक्ष्‍य को हैदराबाद ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. हैदराबाद की ओर से सनी सोहेल ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि पुणे की तरफ से राहुल शर्मा ने दो विकेट झटके.

Advertisement
X

मुंबई के डा. डीवाई पाटिल स्‍टेडियम में गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में पुणे से 137 रनों का लक्ष्‍य को हैदराबाद ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. हैदराबाद की ओर से सनी सोहेल ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि पुणे की तरफ से राहुल शर्मा ने दो विकेट झटके.

मैच का स्‍कोर जानने के लिए क्लिक करें.

पुणे से मिले 137 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन और सनी सोहेल ने ठोस शुरुआत दिलाते हुए 49गेंदों में 67 रनों क‍ी साझेदारी कर डाली. पुणे को पहली सफलता कप्‍तान युवराज सिंह ने शिखर धवन 28 को विकेटकीपर उथप्‍पा के हाथों कैच कराकर दिलाई. जल्‍द ही राहुल शर्मा ने सोहेल 34 को भी एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके चलता कर दिया.

Advertisement

कप्‍तान संगकारा ने डुमनी के साथ मिलकर 35 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबारा ही था कि राहुल ने संगकारा को 25 रन के निजी स्‍कोर पर उथप्‍पा के हाथों कैच करा दिया. संगकारा के आउट होने के बाद डुमनी ने मोर्चा संभालते हुए 26 गेंदों में 1 छक्‍के की मदद से 23 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्‍य के नजदीक पहुंचा दिया. डुमनी को पार्नेल ने बोल्‍ड किया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और हैदराबाद ने आसानी से मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.

इससे पहले मुंबई के डा. डीवाई पाटिल स्‍टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में हैदराबाद से टॉस हारने के बाद बल्‍लेबाजी का न्‍यौता मिलने के बाद पुणे ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए. पुणे की ओर से मिशेल मार्श ने सर्वाधिक 37 रन बनाए जबकि हैदराबाद की तरफ से मिश्रा, ओझा और क्रिस्‍चन ने दो-दो विकेट हासिल किए.

टॉस हारने के बाद बल्‍लेबाजी करने आई पुणे की टीम को डेल स्‍टेन ने सलामी बल्‍लेबाज जेसी राइडर (18) को रव‍ि तेजा के हाथों कैच कराकर दे दिया. जल्‍द ही डैनियल क्रिस्‍टच ने सौरव गांगुली को बिना खाता खोले चलता कर अपनी टीम को एक और सफलता दिला दी. मनीष पांडेय ने उथप्‍पा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 10 रन ही जोड़े थे कि प्रझान ओझा ने पांडेय को (23) रन के निजी स्‍कोर पर बोल्‍ड कर दिया.

Advertisement

मिश्रा ने अपने एक ओवर में पहले उथप्‍पा (4) और फिर मिथुन मन्‍हास (0) को बोल्‍ड करके पुणे की टीम को जोरदार झटके दिए. कप्‍तान युवराज सिंह ने फर्ग्‍यूसन के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 28 रन जोड़े लेकिन डुमनी ने फर्ग्‍यूसन (11) को अपनी ही गेंद पर कैच करके इस जोडी का अंत कर दिया. युवराज सिंह (23) क्रिस्‍चन की गेंद पर विकेट के पीछे संगकारा को कैच देकर चलते बने.

मिशेल मार्श ने 28 गेंदों में तेजी से 37 रन बनाते हुए अपनी टीम को 100 के पार पहुंचा लेकिन वह आखिरी ओवर में ओझा का शिकार हो गए. वायने पार्नेल (16) के रूप में पुणे का आखिरी विकेट गिरा. इसी के साथ पुणे ने हैदराबाद को 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन का लक्ष्‍य दिया.

टीमें:

पुणे: युवराज सिंह (कप्तान), मनीष पांडे, जेसी राइडर, रोबिन उथप्पा, सौरव गांगुली, कैलम फर्ग्यूसन, मिथुन मन्हास, मिशेल मार्श, राहुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और वायने पार्नेल.

हैदराबाद: कुमार संगकारा (कप्‍तान), द्वारका रवि तेजा, शिखर धवन, भारत छिपली, जीन पॉल डुमिनी, डैनियल क्रिस्‍चन, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, डेल स्टेन, ईशांत शर्मा और आनंद राजन.

Advertisement
Advertisement