भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच माइकल नोब्स ने गुरुवार को कहा कि 18 फरवरी से शुरू हो रहे 2012 लंदन ओलंपिक क्वालीफायर्स की शुरुआत के लिए उनके पास कोई स्थाई अंतिम एकादश नहीं है क्योंकि उनके सभी 18 खिलाड़ी स्तरीय हैं.
नोब्स ने कहा कि उन्हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है और वह यह भी जानते हैं कि उनके खिलाड़ी एक दूसरे का स्थान लेने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम हैं.
नोब्स ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में अभ्यास सत्र के बाद कहा, 'हमारे पास कोई स्थायी अंतिम एकादश नहीं है। मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है.'
नोब्स के मुताबिक उनके सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट और टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं. नोब्स ने यह भी कहा कि अभ्यास सत्र के दौरान उनकी टीम मैच से जुड़े हालात को ध्यान में रखकर खेल रही है.
यह पूछे जाने पर कि क्या टूर्नामेंट के लिए टीम को तैयार करने के लिए उन्हें पर्याप्त संख्या में अभ्यास मैच खेलने को मिले हैं, नोब्स ने कहा, 'मैंने अपने कोचिंग करियर में हर तरह से काम किया है। मैं समझता हूं कि हमारी टीम में पर्याप्त संतुलन है.'