आईसीसी ने विश्व कप में भारतीय मैचों के लिये ही सबसे महंगे टिकट रखे थे लेकिन प्रशंसकों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा और आलम यह है कि प्रतियोगिता शुरू होने से दस दिन पहले ही उन मैचों के लगभग सभी टिकट बिक गये हैं जिनमें महेंद्र सिंह धोनी की टीम शिरकत करेगी.
आईसीसी ने पिछले साल जून से ही विश्व कप के टिकटों की आनलाइन बिक्री शुरू कर दी थी और उसे विशेषकर भारतीय मैचों के संदर्भ में इसके अच्छे परिणाम भी मिले. भारत और इंग्लैंड का मैच की मेजबानी कोलकाता के बजाय बेंगलूर को सौंपने के कारण उसके टिकटों की स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन अन्य मैचों के लगभग अधिकतर टिकट बिक चुके हैं.
भारत लीग चरण में जिन जिन मैचों में शिरकत करेगा उनमें से केवल आयरलैंड के खिलाफ छह मार्च को बेंगलूर में होने वाले मैच के वेस्ट ब्लाक, नार्थ यंड, कारपारेट बाक्स और पवेलियन छोर के ही आनलाइन टिकट उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 1000 से लेकर 15,000 तक है. इसके अलावा इस मैच के एच और जी ब्लाक के टिकट चिन्नास्वामी स्टेडियम के काउंटर से दिये जा रहे हैं.
विश्व कप के लीग चरण के लिये सबसे महंगा टिकट 20,000 रुपये का था. यह कीमत चेन्नई में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 मार्च को होने वाले मैच के लिये साउथ और नार्थ एसी बाक्स की रखी गयी थी लेकिन इसके पहले चरण के सभी टिकट बिक गये हैं.{mospagebreak}
फिरोजशाह कोटला में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 24 मार्च को खेला जाएगा जिसके 4600 रुपये की कीमत के टिकट तो बिक गये हैं लेकिन 575 और 1150 रुपये की कीमत वाले कुछ टिकट अभी उपलब्ध हैं. इसी मैदान पर वेस्टइंडीज और हालैंड के बीच 28 फरवरी तथा कनाडा और कीनिया के बीच सात मार्च को होने वाले मैचों के सभी ब्लाक के टिकट अभी खरीदे जा सकते हैं. इन टिकटों की कीमत भारतीय मैच की तुलना में आधी रखी गयी है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 मार्च को नागपुर में होने वाले मैच के लिये टिकटों की कीमत 345 रुपये से 4600 रुपये के बीच रखी गयी थी लेकिन इसके भी आनलाइट टिकट उपलब्ध नहीं हैं. यही नहीं भारत और तीन बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया के बीच 13 फरवरी को बेंगलूर में होने वाले अभ्यास मैच की अधिकतर आनलाइन टिकटें भी बिक गयी हैं.
विश्व कप के लिये टिकटों की सबसे कम कीमत श्रीलंका के नये मैच स्थल हम्बनटोटा में रखी गयी थी. यहां सबसे कम कीमत की टिकट दस रुपये का है लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के अनुसार हम्बनटोटा तथा कोलंबो और पाल्लिकल में होने वाले मैचों के 25 से 50 रुपये के टिकट 15 फरवरी के बाद मैच स्थलों से ही मिलेंगे.{mospagebreak}
विश्व कप के तीसरे मेजबान बांग्लादेश में भी क्रिकेट को लेकर प्रशंसकों में गजब की दीवानगी है. वहां लोग टिकट खरीदने के लिये दिन भर कतारों में भी लगे रहे और यही वजह है कि बांग्लादेश के अधिकतर मैचों की टिकटें बिक गयी हैं. यहां तक कि बांग्लादेश और हालैंड के मैच की टिकटें भी उपलब्ध नहीं हैं लेकिन बांग्लादेश और इंग्लैंड मैच की इंटरनेशनल गैलरी की टिकटें आनलाइन उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 7500 रुपये है.
आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के कुछ मैचों की टिकटें अभी आनलाइन उपलब्ध हैं. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच छह मार्च को चेन्नई में होने वाले मैच में दर्शकों ने हालांकि दिलचस्पी दिखायी है जिसकी कुछ टिकटें ही बची हुई हैं.
यदि टिकटों की कीमत बात की जाए तो जहां हम्बनटोटा में दस रुपये में टिकट मिल जाएगा वहीं भारत में किसी एक टिकट की सबसे कम कीमत 30 रपये है लेकिन उस मैच में भारतीय टीम शामिल नहीं है. मोहाली के पीसीए स्टेडियम में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच 11 मार्च को होने वाले मैच के टिकटों की कीमत 30 रपये से 5000 रपये तक रखी गयी है.