पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर को 100वें शतक से रोकने की कसम खायी है लेकिन सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को लगता है कि यह महान खिलाड़ी किसी भी रणनीति को नाकाम साबित कर सकता है.
हफीज ने कहा, ‘टीम के कोच और कप्तान ने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपनायी जाने वाली रणनीति के बारे में हमसे चर्चा की. हम यहां उसी के हिसाब से खेलेंगे, लेकिन सचिन तेंदुलकर महान खिलाड़ी है.’ इस 30 वर्षीय पाकिस्तानी आलराउंडर ने कहा, ‘आप उनकी किसी भी प्रशंसा करो, वह कम ही साबित होगी. वह महान खिलाड़ी है.’
पाकिस्तानी टीम बुधवार को पीसीए स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच में भारत से भिड़ेगी. हफीज ने कहा, ‘उनका कैरियर जिस तरीके से चल रहा है, उसे देखते हुए उनकी जितनी भी तारीफ की जाये, कम है.’ विश्व कप में भारत के खिलाफ पिछला रिकार्ड अच्छा नहीं होने के बावजूद पाकिस्तानी हरफनमौला मोहम्मद हफीज ने कहा है कि उनकी टीम पर चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले का कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है.
विश्व कप में भारत के खिलाफ पिछले चार मुकाबले में पाकिस्तान को पराजय का सामना करना पड़ा है हालांकि हफीज को इस बार हालात बदलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे या मेरी टीम के उपर कोई अतिरिक्त दबाव है. पिछले छह सात महीने से हमने एक ही रणनीति अपनाई है कि मैच के दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो. पिछले रिकार्ड के बारे में मत सोचो.’ {mospagebreak}
हफीज ने कहा, ‘हम सिर्फ उस दिन के बारे में सोच रहे हैं. उस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. मुझे नहीं लगता कि हम पर अतिरिक्त दबाव होगा.’ उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी हमारी ताकत है और सफलता की कुंजी भी. हमारे बल्लेबाज भी अच्छा खेल रहे हैं. सिर्फ बड़े स्कोर बनाना ही जरूरी नहीं. हमारे बल्लेबाजों में लक्ष्य का पीछा करने की क्षमता है.’
विश्व कप में भारत के खिलाफ खराब रिकार्ड के बारे में पूछने पर हफीज ने कहा, ‘वह अतीत की बात है. आस्ट्रेलिया को भी विश्व कप में कई साल से किसी ने नहीं हराया था लेकिन हमने और फिर भारत ने उसे मात दी. हम अतीत के बारे में नहीं सोच रहे.’ वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले हफीज ने कहा कि टीम की कामयाबी का राज आपसी एकजुटता है. उन्होंने कहा, ‘हम एक दूसरे की हौसलाअफजाई करते हैं और अपने खेल का मजा ले रहे हैं. मुझे लगता है कि एक दूसरे का सहयोग करना ही हमारी कामयाबी की कुंजी है.’
हफीज ने कप्तान शाहिद अफरीदी की तारीफ करते हुए कहा, ‘उनकी कप्तानी की भूमिका अहम रही है. वह अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े होते हैं जिससे हम अपना 110 प्रतिशत योगदान दे पा रहे हैं.’