scorecardresearch
 

वर्ल्‍ड कप 2011 के सेमीफाइनल पर उठे सवाल

आमतौर पर किसी मैच में जीत या हार पर हाहाकार कुछ दिनों में खत्म हो जाती है, लेकिन वर्ल्ड कप 2011 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार अब तक कई लोगों को हजम नहीं हुई है. एक अंग्रेजी पत्रकार की किताब के पन्नों से अब झांक रहा है ये कड़वा सवाल. क्या फिक्स था वर्ल्ड कप सेमीफाइनल?

Advertisement
X

आमतौर पर किसी मैच में जीत या हार पर हाहाकार कुछ दिनों में खत्म हो जाती है, लेकिन वर्ल्ड कप 2011 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार अब तक कई लोगों को हजम नहीं हुई है. एक अंग्रेजी पत्रकार की किताब के पन्नों से अब झांक रहा है ये कड़वा सवाल. क्या फिक्स था वर्ल्ड कप सेमीफाइनल?

क्रिकेट के इतिहास के सबसे सनसनीखेज़ मुकाबलों में से एक था वर्ल्ड कप 2011 का सेमीफाइनल मैच. मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2011 का सेमीफाइनल, जिसमें दोनों टीमों का वर्ल्ड कप जीतने का सपना दांव पर था. ये मैच भारत ने जीता और पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन को एक बुरे सपने की तरह भुला दिया.

जिन्होंने मैच देखा, वो आज भी मानते हैं कि मोहाली में भारत जीता नहीं था, बल्कि पाकिस्तान हारा था. पाकिस्तान की फील्डिंग, बॉलिंग, बैटिंग और यहां तक कि कप्तानी भी किसी के गले नहीं उतरी थी. सबके जेहन में एक ही सवाल कुलबुला रहा था कि कहीं ये मैच फिक्स तो नहीं था?

अब एक अंग्रेज पत्रकार ने अपनी नई किताब में जो खुलासे किए हैं, उनसे पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से खलबली मच गई है. एड हॉकिन्स नाम के पत्रकार ने दावा किया है कि मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का रिजल्ट मैच शुरू होने के पहले ही तय हो चुका था. सट्टेबाज़ों को पहले ही मालूम हो चुका था कि पाकिस्तान कैसे और कितने रन से ये मैच हारने वाला है.

Advertisement

एड हॉकिन्स के मुताबिक, भारत की पारी जब तक चली, तब तक पार्थिव नाम के उस बुकी की ज्यादातर बातें गलत निकलीं, लेकिन पाकिस्तान की पारी हूबहू वैसे ही आगे बढ़ी, जैसा कि पार्थिव ने अपनी स्क्रिप्ट में लिखा था. हॉकिन्स के इस खुलासे और उस मैच का नतीजा याद करके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष एजाज़ बट भी मानते हैं कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की जांच कराई जानी चाहिए.

ये पहला मौका नहीं है, जब वर्ल्ड कप 2011 के भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच में फिक्सिंग का साया लहराया हो. इससे पहले एक ब्रिटिश अखबार ने भी ऐसा ही दावा किया था लेकिन, तब आईसीसी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि भारत-पाक वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच की जांच कराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि उस मैच में फिक्सिंग का कोई सबूत नहीं है.

Advertisement
Advertisement