scorecardresearch
 

उमर गुल की धुनाई पहले से सोच रखी थी: सहवाग

टीम इंडिया के विस्‍फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल मैच में तेज गेंदबाज उमर गुल की गेंदों की धुनाई वह पहले से तय कर चुके थे ताकि चिर प्रतिद्वंद्वी को बैकफुट पर लाया जा सके.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया के विस्‍फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल मैच में तेज गेंदबाज उमर गुल की गेंदों की धुनाई वह पहले से तय कर चुके थे ताकि चिर प्रतिद्वंद्वी को बैकफुट पर लाया जा सके.

भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे गुल के दूसरे ओवर में सहवाग ने 21 रन बनाये. गुल ने आठ ओवर में 69 रन दे डाले. सहवाग ने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हम काफी जोश से भरे थे. मैने कहा कि मैं उमर गुल को निशाना बनाउंगा. यदि मैं उस पर कुछ चौके लगा सका तो पाकिस्तान बैकफुट पर आ जायेगा और वैसा ही हुआ.’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच को उन्होंने फाइनल की तरह ही लिया. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच हमारे लिये फाइनल जैसा था. हमें लगा कि यदि यह मैच जीत गए तो श्रीलंका को फाइनल में हराना आसान हो जायेगा.’

सहवाग ने कहा, ‘हम टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बने और अब वनडे में भी नंबर वन बन सकते हैं. शीर्ष पर पहुंचना आसान नहीं होता और वहां बने रहना और मुश्किल होता है. अब हमें और भी मेहनत करनी होगी.’ वर्ल्‍डकप जीतने के बाद बेटे आर्यवीर की प्रतिक्रिया के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘वह बहुत रोमांचित है और उसे पता है कि मैं विश्व कप विजेता हूं. वह क्वार्टर फाइनल के बाद से हर मैच में स्टेडियम में था.’

Advertisement
Advertisement