scorecardresearch
 

फेसबुक पर तेंदुलकर ने 90 लाख प्रशंसकों को कहा 'थैंक यू'

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सचिन के 90 लाख प्रशंसक हो गए हैं, जिसके लिए सचिन ने अपने फैन्स को 'थैंक यू' कहा है.

Advertisement
X

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सचिन के 90 लाख प्रशंसक हो गए हैं, जिसके लिए सचिन ने अपने फैन्स को 'थैंक यू' कहा है.

तेंदुलकर ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा, ‘90 लाख धन्यवाद. मुझे इतना विशेष अहसास कराने के लिए आपको धन्यवाद.’ तेंदुलकर पिछले साल सितंबर में फेसबुक से जुड़े थे और इस सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़ने के चंद घंटों के भीतर उनके नाम चार लाख ‘लाइक’ थे.

इस स्टार क्रिकेटर ने फेसबुक में अपनी पारी की शुरुआत वीडियो संदेश के साथ की थी जिसमें उन्होंने अपने आधिकारिक पेज से जुड़ने के लिए सबका स्वागत किया था. तेंदुलकर ने पहली बार अपने फेसबुक एकाउंट में लिखा था, ‘मैं अपने फेसबुक परिवार में आपका स्वागत करना चाहता हूं. बचपन से ही मैंने हमेशा भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा था और मैंने 22 बरस तक विश्व कप जीतने के अपने सपने का पीछा किया. आपके सहयोग के बिना यह मुमकिन नहीं हो पाता. मैं इस मौके पर मेरे लिए प्रार्थना करने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.’

Advertisement

इस पेज में तेंदुलकर के जीवन के अहम मौकों को टाइमलाइन पर दर्शाया गया है. इसकी शुरुआत 24 अप्रैल 1973 को उनके जन्मदिन के साथ होती है जिसके बाद 2011 की विश्व कप जीता और राज्य सभा सदस्य के रूप में शपथ लेना शामिल है. इस पेज का प्रबंधन सेवन3रोकर्स कर रहा है.

आधुनिक क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शामिल तेंदुलकर ने हाल में वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने अपने 23 साल के करियर के दौरान असंख्य रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Advertisement
Advertisement