scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कोहली के धमाके से रोशन हुआ हैदराबाद, रिकॉर्ड्स की हुई बरसात

कोहली के धमाके से रोशन हुआ हैदराबाद, रिकॉर्ड्स की हुई बरसात
  • 1/12
विराट कोहली की कप्तानी पारी की बदौलत भारत ने पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से धो डाला. टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की.
कोहली के धमाके से रोशन हुआ हैदराबाद, रिकॉर्ड्स की हुई बरसात
  • 2/12
भारत के सामने 208 रनों का लक्ष्य था और उसने सपाट पिच पर 18.4 ओवर में चार विकेट पर 209 रन बनाकर जीत दर्ज की. कोहली ने 50 गेंदों पर 6 चौके और इतने ही छक्के की मदद से नाबाद 94 रन बनाए, जो इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर है.
कोहली के धमाके से रोशन हुआ हैदराबाद, रिकॉर्ड्स की हुई बरसात
  • 3/12
जब रन और गेंदों के बीच अंतर बढ़ने लगा तो विराट कोहली ने तीखे तेवर अपनाए. उन्होंने 12वें ओवर में होल्डर पर छक्का जड़ा, जिससे टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा. कोहली ने जेसन होल्डर को निशाने पर रखा.

 

Advertisement
कोहली के धमाके से रोशन हुआ हैदराबाद, रिकॉर्ड्स की हुई बरसात
  • 4/12
इस तेज गेंदबाज को लॉन्ग ऑफ पर दर्शनीय छक्का लगाकर विराट कोहली ने 23वां अर्धशतक पूरा किया, जो कि टी-20 इंटरनेशनल में नया रिकॉर्ड है.
कोहली के धमाके से रोशन हुआ हैदराबाद, रिकॉर्ड्स की हुई बरसात
  • 5/12
कोहली और पंत ने केसरिक विलियम्स पर छक्के लगाए जिससे अंतिम चार ओवरों में लक्ष्य 31 रन रह गया. शेल्डन कोटरेल ने ऐसे में किफायती ओवर किया और पंत (18) को भी पवेलियन भेजा और श्रेयस अय्यर (4) भी नहीं टिक पाए, लेकिन इससे जीत का अंतर ही प्रभावित हुआ.
कोहली के धमाके से रोशन हुआ हैदराबाद, रिकॉर्ड्स की हुई बरसात
  • 6/12
कोहली ने कीरोन पोलार्ड की गेंद छह रन के लिए भेजी और फिर केसरिक विलियम्स पर दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई.

ऐसे बढ़े कोहली: 50 गेंदों में 94*रन

1-10 गेंदें - 7 रन

11-20 गेंदें - 13 रन

21-30 गेंदें - 19 रन

31-40 गेंदें- 28 रन

41-50 गेंदें - 27 रन

कोहली के धमाके से रोशन हुआ हैदराबाद, रिकॉर्ड्स की हुई बरसात
  • 7/12
... याद दिलाई 3 साल पहले वाली मोहाली की पारी

कोहली की इस मैच जिताऊ पारी ने तीन साल पहले की उनकी उस पारी की याद दिला दी, जब उन्हों टी-20 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल के दौरान मौहाली मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को तब भी 6 विकेट से मैच जिताया था.
कोहली के धमाके से रोशन हुआ हैदराबाद, रिकॉर्ड्स की हुई बरसात
  • 8/12
अब विराट और रोहित में होगी टक्कर

31 साल के विराट कोहली अब टी-20 इंटरनेशनल की सबसे बड़े बल्लेबाज बनने की दहलीज पर हैं. अब सीरीज के दूसरे टी-20 में विराट का मुकाबला रोहित शर्मा से होगा.
कोहली के धमाके से रोशन हुआ हैदराबाद, रिकॉर्ड्स की हुई बरसात
  • 9/12
दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में रोहित शर्मा के नाम 2547 रन है, जबकि विराट उनसे महज तीन रन दूर है.
Advertisement
कोहली के धमाके से रोशन हुआ हैदराबाद, रिकॉर्ड्स की हुई बरसात
  • 10/12
टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधक रन

2547 रन- रोहित शर्मा (94 पारियां)
2544 रन - विराट कोहली (68 पारियां)
2436 रन- मार्टिन गुप्टिल (80 पारियां)
कोहली के धमाके से रोशन हुआ हैदराबाद, रिकॉर्ड्स की हुई बरसात
  • 11/12
जीत दिलाने में विराट को जवाब नहीं

टी-20 इंटरनेशनल में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक औसत की बात करें, तो विराट कोहली के एवरेज की बात करें, वह 120.90 की औसत के साथ शीर्ष पर हैं. 
कोहली के धमाके से रोशन हुआ हैदराबाद, रिकॉर्ड्स की हुई बरसात
  • 12/12

T20I: लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाने में सर्वाधिक औसत ( कम से कम 15 पारियां)

120.90 - विराट कोहली
  72.50 -महेंद्र सिंह धोनी
  62.40 - मार्टिन गप्टिल
  59.62- जेपी डुमिनी
  59.18-  इयोन मॉर्गन
Advertisement
Advertisement